संतनगर Update

कृषि विधेयक के बाद बदलाव पर चर्चा की

मंडी सचिव से मिले अनाज व्यापारी
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
अनाज व्यापारियों की समस्याओं और कृषि विधेयक के संबंध में चर्चा के लिए बैरागढ़ ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडल सचिव राजेन्द्र बघेल मुलाकात की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि मंडी सचिव से समस्याओं के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के संदर्भ में चर्चा की। इसके बाद किस तरह व्यापार होगा । मंडी से बाहर के व्यापार की जानकारी मंडी में देना होगी या नहीं इस पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के संस्थापक रामचंद सभनानी, महासचिव ललित सभनानी एवं सचिव अजीत सभनानी शामिल रहे। एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का सुबह दस बजे गुरूवार को बोरवन क्लब द्वारा स्वागत किया जाएगा।

अब एक हो गए

आपको बता दें हाल ही में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का पुनर्गठन हुआ है, एक बार फिर एसोसिएशन की कमान जगदीश आसवानी को सौंपी गई है, उन्हे अध्यक्ष बनाया गया है। नई टीम में सबसे ऊपर सम्मान की जगह कभी जगदीश आसवानी के विरोधी रहे रामचन्द्र संभवानी काी दी गई है। कभी दोनों व्यापारियों में संगठन पर कब्जे को लेकर सीधा टकराव रहा है। अब दोनों एक साथ नजर आ रहेे है। अनाज व्यापारियों की समस्याओ को लेकर भी चिंता एक सी नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *