संतनगर Update

कोरोना गाइड लाइन के साथ मना संतजी का अवतरण दिवस

हिरदाराम नगर। BDC news

मानव सेवा की राह दिखाने वाले और बच्चे, बूढ़े, बीमारों की सेवा को परमात्मा की पूजा कहने वाले संत स्वामी हिरदारामजी का 115वां अवतरण दिवस सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। कुटिया में संपट पाठ साहब हुआ और प्रसादी का वितरण किया गया।
सेवा संकल्प धाम यानी संतजी की कुटिया में स्वामी हिरदारामजी के अवतरण दिवस का उत्सव कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया। समाधि स्थल पर माथा टेकने आने वालों के बीच दूरियों के गोल बनाए गए थे, तीन जगह सेनेटाइजिंग की व्यवस्था की गई थी। मिश्री का प्रसाद और प्रसादी बांटी गई। अवतरण दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत कुटिया में संपट पाठ साहिब के समापन और धार्मिक आयोजन संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ के सानिध्य में हुए। संतनगर कई संस्थाओं ने सेवा कार्य किए और सेवा का संकल्प दोहराया।

सुखमनी पाठ हुआ
साधु वासवानी स्कूल में संतजी का अवतरण दिवस सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी, महेश दयारामानी और विष्णु गेहानी ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित की। संतजी के सेवा प्रकल्पों को दुनिया में मिसाल बताया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्री सुखमनी साहिब का पाठ साहिब किया। अरदास, पल्लव व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अरदास, भोग साहिब
विद्यासागर पब्लिक स्कूल में सुखमनी पाठ साहिब का आयोजन किया गया। स्कूल के निर्देशक भगवान दामानी एवं प्रधानाध्यापिका जयश्री मूर्ति भी शामिल हुए । सभी के सुख की कामना करते हुए अरदास करके भोग लगाया गया। प्रसादी का वितरण भी हुआ। संतजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन अवतरण दिवस मनाया गया।
सेवा का संकल्प दोहराया
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल युगपुरूष संत हिरदाराम साहिब जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी व अन्य पदाधिकारियों ने संतजी के बताए रास्ते पर चलते हुए बच्चे, बूढ़े और बीमारों की सेवा का संकल्प दोहराया।
प्रसादी का वितरण
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नानक चंदनानी के साथ कांग्रेसजनों ने कुटिया का आशीर्वाद लिया। सेवा संकल्प भी दोहराया। विधानसभा चुनाव में हुजूर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे नरेश ज्ञानंचदानी कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। भाजपा नेता राहुल राजपूत ने वार्ड चार आरा मशीन रोड शिव मंदिर पर प्रसादी का वितरण किया। राजपूत ने कहा की स्वामी जी की कृपा से हम सभी लोग जन सेवा में लगे हुए हैं।

छह घंटे में 117
रोगियों की जांच
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में संत हिरदारामजी के अवतरण दिवस पर छह घंटे में 117 लोगों के आंखों की जांच की गई। 106 नेत्र रोगियों को मुफ्त चश्में वितरित किए गए। जांच शिविर में पांच मोतियाबिंद के मरीज मिले,दो नाखूना रोग से ग्रसित। रोगियों में कोरोना रोग के फैलाव की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया गया, जो रोगी बिना मास्क आए थे, उन्हें मास्क दिए गए।

कुछ देर के लिए
बच्चे आए स्कूल
यह संयोग ही है कि संतजी के अवतरण दिवस से स्कूल की आंशिक शुरूआत हुईगोबिंदराम, नवनिध और चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गांधीनगर स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स परेंट्स से परमिशन लेकर दो घंटे के लिए डाउट क्लीयरिंग सेशन में आए। माध्यमिक स्तर तक की कक्षाएं बंद रहीं, इन कक्षाओं की ऑनलाइन और वाट्सअप से पढ़ाई जारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *