संतनगर Update

युवाओं को संतजी की सेवा की राह दिखाने की सराहना

– मुख्यमंत्रीने सोशल मीडिया पर अभियान की तारीफ की
हिरदाराम नगर। BDC NEWS

संत स्वामी हिरदारामजी के जीवन को सोशल मीडिया के जरिये युवातक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा समाजसेवी मोहित शेवानी की सराहना की है।

संतजी के अवतरण दिवस पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि वास्तव में संत हिरदारामजी सही अर्थों में संत थे। देश के विभाजन के बाद वे यहां आकर बसे। सिंधी भाइयों ने जीविका के लिए संघर्ष किया। संतजी ने सेवा के मार्ग को अपनाया। सरल, सहज, सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले संत हिरदारामजी एक छोटी सी कुटिया में रहते थे।उ नके शरीरपर एक मात्र वस्त्र होता था। न किसीसे चरण स्पर्श कराते थे, न ही प्रवचन देने में उनका विश्वास था।

उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संपन्न वर्ग को संसाधन प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, शाकाहार, प्राकृतिक चिकित्सा,सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति की दिशा में भी लोगों को कार्य के लिए मार्गदर्शन दिया। ऐसे सार्थक जीवन जीने वाले संतजी के जीवन के संबंध में फेसबुक, ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से युवा वर्गको संदेश पहुंचाने का काम जो काम मोहित शेवानी कर रहे है वह सराहनीय है। मुझे आशा है यह कार्यक्रम लाखों लोगों को सद्कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *