रामेश्वर शर्मा ने क्यों भरा गाड़ियों में डीजल
जोन एक-दो के वाहनों को अब
मिलेगा संतनगर पंप से डीजल
हिरदाराम नगर।बीडीसी न्यूज
नगर निगम का चौथा डीजल टैंक संतनगर में काम करने लगा है। शनिवार को प्रोटेम स्पीकर और स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा (rameshwar sharma)ने पंप को लोकार्पण किया, अब जोन एक और दो के वाहनों को डीजल के लिए माता मंदिर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे की बचत होगी।
नगर निगम ने दानापानी, आरिफ नगर तथा यातायात नगर के बाद चौथा पंप संतनगर जोन में शुरू किया है। निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी की मौजूदगी में कराकर निगम वाहनों में डीजल प्रोटेम स्पीकर ने निगम वाहनों में डीजल भर संतनगर डीजल टैंक की शुरूआत की। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा मितव्ययता, डीजल एवं समय की बचत के लिए शहर की चारों दिशाओं में डीजल पम्प बनाए हैं। इनसे जहां निगम को आर्थिक लाभ होगा वहीं अनावश्यक रूप से लगने वाला समय भी बचेगा जिससे शहर की बेहतर से बेहतर साफ-सफाई की जा सकेगी और अपना शहर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा। डीजल टैंक के शुभारंभ अवसर पर निगम व इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी मौजूद थे।
89 वाहनों में ईंधन भरेगा
अब बैरागढ़ डीजल टैंक से जोन एक और दो के 89 वाहनों को नए पंप से डीजल मिलेगा, अभी तक इन वाहनों को लिंक रोड नंबर ती माता मंदिर के डीजल टैंक पर जाना पड़ता था।
इंडियन ऑयल
चलाएगा पंप
निगम द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड से नवीन डीजल टैंकों में 20-20 हजार लीटर क्षमता के दो-दो अंडरग्राउंड टैंक व डिस्पेंसर सहित अन्य उपकरणों की पंपों पर व्यवस्था की है। कार्पोरेशन निगम को डीजल बाजार दर से कम से कम 11 रुपये तक सस्ता देता है। निगम वाहनों को प्रदाय किए जाने वाले डीज़ल का भुगतान नोजल रीडिंग के मान से किया जा रहा है। संपूर्ण नुकसान की भरपाई इंडियन ऑयल द्वारा वहन की जाएगी। पंपों का संचालन भी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है।
—