मुआवजे की मांग को लेकर जाम किया लालघाटी एयरपोर्ट मार्ग
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
राजधानी भोपाल के व्यस्ततम और वीआईपी आवामन मार्ग पर 10 झुग्गी वालों ने जाम लगा दिया, वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस और रेल अधिकारियों ने समझाइश के बाद जाम खत्म कराया। इस दौरान दोनों और से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
शुक्रवार को रेलवे की जमीन से हटाए गए झुग्गी वालों ने अपने परिवार के साथ लालघाटी पर मार्ग पर धरना देकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रास्ता खाली करने का कहा, जिसके चलते कुछ देर विवाद की स्थिति भी बनी। मनुआभान की टेकरी पर काफी देर तक प्रदर्शनकारी खड़े रहे।
जाम के चलते रोड पर गाडिय़ों का लंबा जाम लग गया था। बड़ी संख्या में वाहन अटके रहे। झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई तीन दिन पहले की गई थी। उनका कहना था कि हटाते समय रेलवे ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया था।