किसानों को भरोसा दिलाने सीएम मुखातिब हुए
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं हैं। पर्याप्त खाद उपलब्ध है। अफवाहों पर ध्यान न दें, जितनी जरूरत हो उतना ही खाद लें।
बता दें, प्रदेश में यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कॉम्प्लेक्स और एसएसपी व अन्य खाद की कमी की बात कही जा रही है, जिससे किसान आवश्यकता से अधिक खाद रख रहा है। इसके चलते मुख्यमंत्री का किसानों के नाम संदेश आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं खाद आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि गड़बड़ करने वालों और ज्यादा पैसों में खाद बेचने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0755 2678403 है, जिस पर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही समाधान किया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
संकट से निकालकर ले जाएगी सरकार
सीएम ने कहा बेमौसम हुई बारिश से जो नुकसान हुआ है। उसका सर्वे कराया जा रहा है, राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। मैं किसान की तकलीफ और कष्ट जानता हूं। आने के पहले अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है। किसान कितनी कठिनाई में पड़ते हैं यह मैं समझता हूं। इसलिए मैंने निर्देश दे दिए हैं, जहां फसल को नुकसान हुआ है। वहां फसलों का सर्वे हो रहा है सर्वे होगा और क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
एग्रीकल्चर की पढ़ाई हिंन्दी में
एग्रीकल्चर की पढ़ाई भी हिंदी में कराने वाला मप्र पहला राज्य होगा। यह बात कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही है। पटेल ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर कॉलेजो में पढ़ाई हिंदी में हो। इसके लिए पीएम मोदी के विजन को प्रदेश में मूर्तरुप में उतारा जा रहा है। पाठ्यक्रम पूरा हिंदी में बनकर तैयार हो गया है। इसकी शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल से मेडिकल कॉलेजों में करने जा रहे है।