इंदौर में बिल्डर के ठिकानों पर आईटी और ईडी का एक्शन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

टीनू संघवी समेत कई बिल्डरों पर छापे
इंदौर। भोपाल डॉटा कॉम
इंदौर शहर में आयकर विभाग और ईडी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर रेड पड़ी है। छापे की कार्रवाई शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई है।
टीनू संघवी के जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का आफिस है। टीनू संघवी के अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स ग्रुप के दिलीप जैन के ठिकानों पर भी आईटी विभाग का छापा पड़ा है। इसके अलावा रजत ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। टीनू संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी और जमीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से हाल ही में अग्रिम जमानत लेने वाले विवादित बिल्डर सुरेंद्र संघवी के छोटे भाई हैं। इनके अलावा दो चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत अन्य तीन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
रियल स्टेट फर्म पर आईटी के पैनी नजर है दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ सहित देशभर में कंपनी के आफिस और अधिकारियों के घर सहित 45 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *