कपड़ा व्यापारी संघ: चुनाव कार्यक्रम घोषित, 2 नवंबर को डालेंगे वोट
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
थोक वस्त्र व्यवसाय संघ संतनगर का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। चुनाव अधिकारी वासदेव वाधवानी ने शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया का ऐलान किया। 19 अक्टूबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी मतदान दो नवंबर को होगा।
कपड़ा व्यापारी संघ के चुनाव दीपावली के बाद होंगे। 10 पदों के लिए होने वाले दो वर्षीय चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। चुनाव कार्यालय मनोज साड़ी सेंटर मुकर्जी मार्केट को बनाया गया है। उम्मीदवार 19और 20 अक्टूबर को नामांकन प्राप्त कर सकेंगे, जो दोपहर 12 से दो बजे तक लिए जा सकेंगे। 19 और 20 अक्टूबर को फार्म जमा किए जाएंगे। अध्यक्ष के लिए नामांकन शुल्क तीन हजार, महासचिव के लिए ढाई हजार औश्र अन्य पदों के लिए डेढ़ हजार है। चुनाव वापसी 21 अक्टूबर को दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची चुनाव कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी। मतदान के लिए 02 नवंबर की तारीख तय की गई है। नवयुवक सभा भवन में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
चुनाव होगा
अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, ऑडिटर।