June Born Personality : जून में जन्म लेने वालों को लेकर क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS धर्म डेस्क. 10 May 2024
June Born Personality :
जून में जन्में लोगों की राशि मिथुन या कर्क होती है। इन जातकों का लकी अंक 9 या 6 और लकी रंग ग्रीन,पीला और मजेंटा माना जाता है। जून के महीने में जन्म लेने वाले जातक कोमल स्वभाव के होते हैं। उनका दयालु और विनम्र स्वभाव कभी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटने देता है। इस माह में जन्मे जातक एक अपनी स्वतंत्र भावना वाले होते हैं दूसरों के अधीन रहना स्वीकार नहीं करते।

इस माह में जन्म लेने वाले बच्चे प्रतिभावान होते हैं। इनका मस्तिष्क तेज होता है। नोबेल पुरस्कार विजेताओं में जून में जन्म लेने वालों की बड़ी संख्या है। जून में लेने वाले अधिकांश सम्पन्न होते हैं। वैसे तो जून के अलावा हर महीने में 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लेने वाले भाग्यशाली माने जाते हैं।

जून माह में जन्म लेने वाले जातक कब क्या करेंगे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। कभी अच्छे तो कभी खराब मूड में रहते हैं। बदलाव भी पल भर में हो जाता है। वैसे यह लोग ज्यादा समय नाराज नहीं रहते। जिद्दी होते हैं और भावनाएं बहुत जल्द सामने रख देते हैं।

इस माह में जन्म लेने वाले जातक एक साथ कई लक्ष्यों को हासिल कर ने का सामर्थ रखते हैं। इनके चिकित्सक, शिक्षक, प्रबंधक, पत्रकार और अधिकारी बनने की संभावना बहुत अधिक होती है। जिसके अलावा जिस क्षेत्र में भी काम करते हैं खुद को प्रमाणित करके दिखाते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह केवल ज्योतिष विशेषज्ञों से मिली जानकारी पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *