Vaaradaat : बैरागढ़ में बुजुर्ग पति-पत्नी को कमरे बंद कर, 40 लाख के जेवर ले गए चोर
भोपाल. BDC NEWS 17 May 2024
इसे पुलिस से बेखौफ कहें या चोरों को हौसले. एक ही इलाके में तीन घरों पर धावा। तीनों घरों पर चोरी का तरीका भी एक जैसा। दो घरों से भले खास माल हाथ न लगा हो, लेकिन तीसरे घर से 40 लाख के गहने ले उड़े। वारदात से पूरे इलाके में खौफ पसरा हुआ है।
हमारे संवाददाता रवि कुमार ने मौका मुआयना किया। बड़ी वारदात में बुजुर्ग (बेलानी) पति-पत्नी को बेडरूम में बंद किया। फ्रीज से पेट पूजा की। सुकून से वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग कह रहे हैं, किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी। जब बाथरूम के लिए उठे तो खुद को बाहर से बंद पाया। जोर से दरवाजा खींचने पर रस्सी खुली। ऊपर जाकर देखा तो बहू की अलमारी खुली थी। सब कुछ बिखरा पड़ा था।
बैरागढ़ के टी वार्ड में रहने वाले चंद्र बेलानी अपनी पत्नी के साथ नीचे के कमरे में सो रहे थे। देर रात में पटरी की ओर से घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे। चोरी से पहले चारों ने उस कमरे के गेट को बाहर से रस्सी से बांध दिया, जिसमें बुजुर्ग दंपती सो रहे थे। चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। किचन में रखे फ्रिज में में रखा सामान भी खाया।
20 तोला सोना चोरी
चोरों ने ऊपर बुजुर्ग दंपती की बहू के कमरे में अलमारी में रखे गहनों पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है 20 तोला के गहने, जिनका बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए है गायब हुए हैं। चोरी का पता तब चला जब बेलानी की पत्नी बाथरूम के लिए उठीं। कमरे का गेट खोलना चाहा, लेकिन गेट नहीं खुला। पत्नी ने पति से कहा, देखो गेट नहीं खुल रहा है। बेलानी ने जोर दरवाजा खोला तब रस्सी खुलन पर गेट खुला। घटना से बुजुर्ग दंपती सहमे हुए हैं, बेलानी का बेटा विदेश में बिजनेस करता है। बहू अपने मायके गई हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो और घरों को निशाना बनाया
इसी इलाके में दो अन्य मकानों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है। यहां भी चोरी करने का तरीका एक सा है। यहां भी चोर बेडरूम और मुख्य द्वार को रस्सी और दुपट्टा से बांधकर चिकन के रास्ते पीछे से घुसे हैं। एक घर से चोर 20 हजार नकद ले गए हैं।
लगातार हो रहीं चोरियां
कोहेफिजा, संतनगर,गांधीनगर और खजुरी थाना क्षेत्रों में बीते दिनों में कई चोरी की वारदातें हुई हैं। विजय नगर में 15 दिन में एक ही घर को दो बार चोरों ने निशाना बनाया है। लगातार हो रही चोरियां और खुलासा न होने से कहा जा रहा है कोई चोर गिरोह संतनगर और आसपास सक्रिय है।