Weather

Weather : जून में कैसा होगा मौसम का सफर, भरपूर बरसेगा मॉनसून

जून यानी देश में बारिश की शुरूआत का महीना। साल 2024 में कैसी रहेगी मानसून की यात्रा। चलिए बताते हैं आपको मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार  31 मई के आसपास मानसून केरला से प्रवेश करेगा, जो सबसे देरी से में राजस्थान पहुंचेगा।

जून में कितनी बारिश

जून में मौसम के मिजाज की बात करें तो जून में देश में औसत तापमान 29°C (84°F) रहता है। आमतौर पर उत्तर भारत में लगभग 60 मिमी (2 इंच) बारिश होती है, लेकिन दक्षिणी भारत में 400 मिमी (16 इंच) से अधिक बारिश होती है। बारिश जून से नवंबर तक होती है।

109 % बारिश का अनुमान

माना ता रहा है इस बार मानसून झूम के बरसेगा। औसत से अधिक मानसूनी बारिश की संभावना है। 106% होने का अनुमान है। कमजोर हो रहे अल नीनो के मानसून की शुरुआत तक तटस्थ चरण में परिवर्तित होने की उम्मीद है, जबकि बाद में ला नीना की स्थिति विकसित हो सकती है। जून में केरल, मुंबई, गोवा और कोलकाता सभी में बहुत बारिश होती है।

जून में घूमने वाली जगह

जून के महीने में भारत में कई जगह घूमने वाली होती हैं। इस माह में लोग ऋषिकेश, वायनाड, चिकमगलूर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार, मनाली, गंगटोक, कूर्ग, शिमला और माउंट आबू जाने का प्रोग्राम बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *