सिंधिया के साथ जाने वाले दु:खी हैं- गोविंद

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

गोविंद सिंह ने दो टूक कहाञ कांग्रेस का दरवाज उनके लिए हमेशा बंद रहेगा, नाम कभी नहीं बताऊंगा


भोपाल। ए कुमार
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के उस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें गोविंद सिंह ने कहा था कि सिंधिया के साथ गए नेता दु:खी हैं और वापस आना चाहते हैं। इसके बाद भाजपा की ओर से कई बयान आए शुक्रवार को डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा में झूठ नहीं बोलता। यह सही है वे कांग्रेस में नहीं आएंगे, लेकिन उनसे नाम न बताने का वादा किया है, इसलिए नाम सार्वजनिक नहीं करूंगा।

  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बीजेपी के आरोपों पर पलटवार
  • मैं बीजेपी की तलवार पर कभी नहीं चल सकता, मैंने जीवन में कभी झूठ नहीं बोला, ना आगे बोलूँगा
  • चार लोग हमारे पास आए थे कहा था- हमें धोखे से बीजेपी में ले जाया गया
  • मैंने उन चारों से साफ़ कह दिया कि कमलानाथ का निर्णय है,जो धोखा देकर गए हैं उन्हें वापस अभी नहीं लिया जाएगा
  • मैं उन लोगों का नाम नहीं बता सकता नहीं तो उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद होगा, मीडिया में ख़बरें आने के बाद उन चारों को मेरे पास कॉल भी आया
  • उन्हें आश्वस्त किया है कि मैं उनका नाम मीडिया में नहीं आने दूँगा, फ़िलहाल पार्टी धोखा देने वालों को नहीं रखेगी, बाक़ी अनुशासन समिति और कमलनाथ का निर्णय होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *