संतनगर Update

Amrut Bharat Station: संतनगर स्टेशन के एफओबी को बाहर तक बढ़ाया जाए

रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा

भोपाल.BDC NEWS
अमृत भारत स्टेशन योजना मे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन की सूरत बदल रही है। 21 करोड़ रूपये की की लागत से चल रहे विकास कार्यों की शुरूआत 6 अगस्त 2023 से हुई थी।
शनिवार को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने निर्माणाधीन दो एफओबी को स्टेशन के बाहर तक बढ़ाए जाने की मांग उठाई , ताकि स्टेशन के एक तरह से दूसरी तरफ जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो। स्टेशन अधीक्षक एमए अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य एवं पार्षद अशोक मारण, एस जसवानी, शिक्षाविद आनंद सबधाणी,पश्चिम-मध्य रेल मण्डल भोपाल के इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर इंजीनियर मनोज कुमार, इलेक्ट्रीकल्स विभाग से सीनियर इंजीनियर एमएच परवेज एवं आरपीएफ से उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार गर्जर उपस्थित हुए।


कवर्ड होगा पूरा स्टेशन
बैठक में निर्माण कार्य से जुड़े सीनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशन का समुचित विकास किया जा रहा है। पूरा स्टेशन कर्वड होगा, सेकण्ड एंट्री बावत उन्होंने बताया कि इसका भी विकास किया जा रहा है इसकी मुख्य सड़क निर्माण कर दिया गया है, और आने वाले समय में अन्य कार्य भी किए जाएंगे। स्टेशन के बाहर सड़क का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। स्टेशन के भीतर के काम भी जल्द से जल्द पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे राजधानी का सुंदर स्टेशन बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

कवर होंगी खुली तारें
इस मौके पर इलेक्ट्रीकल विभाग के सीनियर इंजीनियर एमएच परवेज ने बताया कि स्टेशन पर शेड के विस्तार का काम जहां तेजी से जारी है, वहीं वर्तमान शेड के नीचे जो खुली तारें नजर आ रही हैं, उन्हें कवर किया जा रहा है। इसी तरह जिस शेड का विस्तार किया जा रहा है, वहां नए पंखे लगाए जा रहे हैं। विद्युत संबंधी हो भी कार्य हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास हो रहा है।

सदस्यों ने दिए सुझाव
बैठक में रेलवे सलाहकार समिति में सदस्यों ने भोपाल इंदौर मुख्य मार्ग से स्टेशन के प्रवेश रोड के सीमेंट कांक्रीट अथवा डामरीकरण के लिए नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखने, स्टेशन के समीप जहां पुलिस क्वाटर बने हैं, ओर जर्जर हो चुके हैं, उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने, स्टेशन से लेकर धोबीघाट नर्मदा स्वीट तक सड़क निर्माण जो नगर निगम की तरह से स्वीकृत हो चुका है, वह काम जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए भी रेलवे की तरफ से नगर निगम को पत्र लिखने का सुझाव दिया। इसी तरह डा. बालानी क्लीनिक के सामने स्टेशन जाने वाले मार्ग हेतु संकेत बोर्ड लगाने का भी सुझा दिया, ताकि भोपाल से स्टेशन आने वाले यात्रियों को आसानी हो।

वाहन जब्त करने में बरतें नरमी
सलाहकार समिति के तीनों सदस्यों ने जब तक रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार का काम चल रहा है, तब तक स्टेशन के बाहर पार्क होने वाले वाहनों को जब्त करने में नरमी बरते जाने का भी सुझाव दिया ताकि मेहमानों को स्टेशन पर छोड़ने आने वालों को परेशानी न हो। बैठक के बाद अधिकारियों एवं समिति के सभी सदस्यों ने चल रहे निर्माण कार्यो खासतौर पर एफओबी एवं शेड विस्तार कार्य का निरीक्षण किया।

आनंद सबधाणी का किया सम्मान
स्टेशन के प्रवेश मार्ग पर साजन सरिता क्लाथ स्टोर के समीप समिति के सदस्य के तौर पर 15 हजार की निजी लागत से संकेत बोर्ड लगाने पर बैठक में आनंद सबधाणी का सभी ने शाल ओढ़ाकर एवं हार फूलों से स्वागत करते हुए आभार माना गया।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *