संतनगर Update

Farewell ceremony : आगे वहीं विद्यार्थी बढ़ता है, जिसके जीवन लक्ष्य हो:सिद्धभाऊजी

भोपाल. BDC NEWS
जिस विद्यार्थी के जीवन में लक्ष्य होता है व अपने माता-पिता की कुर्बानियों का अहसास होता है वह अवश्य आगे बढ़ता है क्योंकि माता-पिता ऐसे व्यक्तित्व है जो सदैव हमें देते ही आ रहे हैं परंतु बदलें में सिर्फ इतना ही मांगते हैं कि हमारा जीवन सफल हो और हम आगे बढ़े तो आपका भी यह कर्तव्य बनता है कि आप मेहनत करके पढ़े और अच्छे पद पर पहुंचकर उनके सपनों को साकार करें।


यह बात संत सिद्धभाऊजी ने व्यक्त की। वह साधु वासवानी स्कूल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में बोल रहे थे। नंदवानी भवन में आयोजित समारोह में कर्नल नारायण पारवाणी, शिक्षाविद विष्णु गेहानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से हुई।


सिद्धभाऊजी ने कहा, बारहवीं के विद्यार्थी आज से ही टाईम-टेबिल निर्धारित कर समय अनुसार हर विषय पर ध्यान केंद्रित करें, विद्यार्थी पढ़ाई करके ऊंचाइयों को छुएं क्योंकि पढ़ाई जिंदगी का हर सुख व सम्मान देती है। पढ़े-लिखे व्यक्ति को कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता अतः पढ़ाई हमारा ध्येय है और यही ध्येय हमें अच्छे पद पर पहुंचाता हैं।


खुद को समझना पढ़ेगा
कर्नल पारवानी ने कहा, स्कूल से निकलकर कॉलेज जाने की यात्रा थोड़ी अलग होती है परंतु यह बदलाव भी आवश्यक है इस बदलाव में आपको खुद को संभालना व समझना पड़ता है क्योंकि कॉलेज के माहौल में आपको कोई नहीं देखेंगा कि आप पढ़ रहे हो या नहीं यह जिम्मेदारी सिर्फ आपकी होती है।


विद्यालय की ‘ज्योति’ सौंपी
आर्शीवाद समारोह में सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं को ज्योति प्रदान करते हुए यह भाव प्रदर्शित किये कि इस विद्यालय की बागडोर हम आपके जिम्मेदार हाथों में सौप रहे हैं इस विद्यालय की शान को बरकरार रखना है। जिसमें जूनियर छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं से ज्योति के रूप में उनके कार्यभार को अपने कंधों पर लिया एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि इस ज्योति की लौ को बरकरार रखेंगे एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।


कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं टाइटल प्रदान किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *