संतनगर Update

Vasant Panchami : मां सरस्वती की पूजा कर मांगा विद्या का वरदान

नवनिध में मनी सरस्वतीय प्राकट्य उत्सव एवं वसंत पंचमी


भोपाल. BDC NEWS
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस एवं वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने नकारात्मक विचारों का त्याग कर, सद् विचारों को अपनाकर जीवन को सार्थक बनाने का संकल्प लिया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने सरस्वती की देवी की पूजा अर्चना की। संस्कृत की शिक्षका मृणाल देशपांडे ने मां वीणा वादिनी की पूजा अर्चना कराई। कार्यक्रम में प्राचार्य अमृता मोटवानी ने बच्चों से कहा कि पतंग की तरह उड़ान भरें, सरसों के फूलों की तरह खिलें और ज्ञान की रोशनी से अपने जीवन को रोशन करें।
राधाकृष्णन सदन ने विशेष प्रार्थना सभा में एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक प्रस्तुत की। अलग- अलग राज्यों में वसंत पंचमी पर्व मनाए जाने की परंपरा नृत्य में प्रस्तुत की गई। संचालन काव्या चेलानी एवं अंजुल जैन द्वारा किया गया।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *