मध्य प्रदेश

Damoh News: वेटलैंड दिवस… भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई

वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में आयोजन

तेंदूखेड़ा दमोह -रंजीत अहिरवार BDC NEWS
वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में इको-वल्ब में पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी 2025 के अवसर पर इस वर्ष की थीम Protecting Wetlands for Common Future पर शुक्रवार यानी 01 फरवरी को पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, श्री शंकर सिंह ठाकुर जी के द्वारा सम्पन्न हुआ एवं इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अरूणेन्द्र कुमार पटेल, सहा० प्राध्यापक एवं श्री मेघसिंह वर्मा, क्रीडाधिकारी रहे। वैटलैंड मित्र पर शपथ श्रीमति रिचा लोधी के द्वारा दिलायी गयी एवं स्क्रीनिंग वीडियों का प्रदर्शन श्री भागीरथ अहिरवार के द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा कुमारिया के द्वारा किया गया। साथ ही महाविद्यालय के प्राभारी प्राचार्य, शंकर सिंह ठाकुर, श्री सुरेश डोडवे, श्री मेघसिंह वर्मा, डॉ अरुणेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. नन्दकिशोर निकोसे, डॉ. रश्मि मिश्रा, श्रीमति रिचा लोधी, श्री परवेन्द्र चक्रवर्ती एवं श्री भागीरथ अहिरवार की उपस्थिति रही।
0भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *