आसान नहीं सियासी नुमाइंदों की जीत बागी बिगाड़ेंगे भाजपा—कांगेस का खेल
चुनावी विश्लेषण ……. संतनगर वार्ड चार—पांच
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संतनगर में अजब—गजब हैं चुनाव का रंग। वार्ड में भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ने के लिए आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़े नेताओं को बिठाने की कोशिश नहीं की गई। अघोषित भितरघात की जमीन पार्टी प्रत्याशियों के लिए तैयार की गई है।
वार्ड चार से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े छोटे भाई कन्हैयालाल इसरानी के खिलाफ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश इसरानी प्रचार कर रहे हैं। वे कह रहे हैं वह रिश्तों में भी आजाद है। उसका कारोबार अलग है, वह भाजपा से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा। मनाया था, लेकिन नहीं माना। भाजपा से जुड़े लोगों तक के गले से नीचे यह बात नहीं उतर रही है। उनका कहना है विधायक रामेश्वर शर्मा के पसंदीदा नेता चन्द्रप्रकाश इसरानी हैं, चन्द्रप्रकाश तो क्या विधायक बार कहते तो हो नहीं सकता कन्हैयालाल इसरानी नाम वापस न लेते। कांग्रेसियों को कहना है कि चन्द्रप्रकाश इसरानी माने न माने लेकिन सही मायने में कन्हैयालाल इसरानी बागी ही हैं। उन्हें तो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को झटका देने के लिए खड़ा किया है। दूसरे आजाद उम्मीदवार हरीश बिनवानी को लेकर भी यही कहा जा रह है, उन्हें बिठाने की भी ईमानदार कोशिश नहीं की गई। भितरघात की पटकथा आजाद उम्मीदवार को खड़ा करके लिखी गई। मुकाबले को वार्ड में कन्हैयालाल इसरानी और हरीश बिनवानी मुश्किलभरा बना रहे हैं। कांग्रेस की बात करें तो माधु चांदवानी के लिए परेशानी खड़ा करने वाले किशोर साधवानी हैं। साधवानी को बिठाने के लिए स्थानीय नेताओं के कोशिश पर सवाल उठ रहे हैं।