बड़ी ख़बर

संतनगर में नाले की दीवार गिरी, दो मजदूर की मौत

— छह मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गया
— निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे थे मजदूर

भोपाल। BDC NEWS 20 june 2022

संतनगर में नाले की दीवार गिरने से निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स के आठ मजदूर बह गए, जिसमें छह का रेस्क्यू कर लिया गया है। दो की मौत हो गई है, जिनके शवों की तलाश देर रात तक जारी थी। पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू मे काफी मशक्त करना पड़ी। मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ,नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन देर रात तक लगा रहा। इस घटना में जिन दो मजदूरों की मौत हुई,वे लोहे की राडों के बीच में दबे हुए थे और ऊपर से तेज नाले का पानी बह रहा था।

संतनगर की पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले की दीवार दोपहर में जब तेज बारिश हो रही थी,तभी वहां पर करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे,दीवाल के पहले वहां पर मिट्टी धंसने लगी और देखते ही देखते मोटी दीवार गिरने लगी,यहां पर सार्थी डवलपर्स कंपनी के मॉल का काम कर रहे मजदूरों ने जब देखा तो एक एक करके वहां से भागने लगे,लेकिन पानी के बहाव के कारण दीवाल ज्यादा देर तक रूकी नहीं और एक दम से नीचे गिर गई,जहां पर दो मजदूर उसके नीचे धंस गए। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने से काम कर रहे कर्मचारी पानी मे बहे। बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रबंधन का दल मौके पर पहुंच गई है। बारिश के कारण राहत कार्य में हो रही है देरी हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए है

निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे

नगर निगम जोन 1 के जोनल अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे। नगर निगम के कर्मचारी मौके पर, नाले के पास चल रहा था निर्माण कार्य। सूचना मिलने पर नगर निगम आयुक्त केवीएनगरस चौधरी एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है यहां पर पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले से सटकर दुकानों का निर्माण हो शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है मिट्टी धंसने से कई अन्य लोगों के हताहत होने की भी संभावना है। प्रथम बिल्डर और ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है नगर निगम की भी लापरवाही इसमें देखने को मिल रही है नगर निगम ने मानसून पूर्व रखरखाव कार्य किया था लेकिन इस नाले की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

इस घटना में दो मजदूरों के मौत की सूचना आ रही है। मजदूरों के रिश्तेदारों का कहना है कि बिल्डर की बहुत बड़ी लापरवाही है,उसका अभी तक कहीं से कहीं तक कोई अता-पता नहीं है। दूसरी बात यह है कि काम करने से पहले यहां पर सुरक्षा के लिहाज से कोई तैयारी नहीं की गई थी,हम प्रशासन से मांग करेगे की एेसे ठेकेदार और बिल्डर्स पर कार्रवाही हो।

काटे गए लोहे के सरिए

दीवार के गिरने से दो मजदूर जिसमें से एक का नाम मसूर उद्दीन बताया जा रहा है,वह और उसका एक अन्य साथी नीचे करीब 7 फीट बेसमेंट में जा गिरे और यहां पर लोहे के सरिएे लगे हुए थे। इन दोनों मजदूरों के गिरने से ये उसमें जा धसे जिससे इनकी मौत हो गई। इन दोनों मजदूरों के शवों के निकालने के लिए पहले तो नगर निगम और एनडीआरएफ की एक टीम काफी देर तक मश्क्त करती रही,इसके बाद जैसे ही अंधेरा हुआ एक बड़ी टीम और एनडीआरएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने सरियों को काटने का काम शुरू किया।

जो बिल्डर्स काम करवा रहा था,उसकी इस पूरे मामले में गलती पाई गई है। मानसून से पहले हमने नाले नालियों को सफाई समय से करवा दी थी। इस मामले में हम कंपनी को नोटिस देगे,और पूरे मामले की जांच होगी,और मालूम किया जाएेगा की घटना कैसे हुई।

  • केवीएस चौधरी, नगर निगम आयुक्त
    ——
    जिसकी मौत हुई है वह रिश्ते में मेरे चाचा का बेटा है। हमे यहां के मजदूरों ने फोन करके यह जानकारी दी की दीवाल ढह गई है,आप जल्दी आ जाओं। यह हादसा लंच के समय पर हुआ है। नाले के आगे सुरक्षा रखनी चाहिए थी,नाले के पास कोई सुरक्षा नहीं रखी गई थी,करीब तीन महिने से मेरे भाई यहां काम करता था,जिसे लगभग चार सौ रूपये रोजाना मजदूरी मिलती थी।
    निसार उद्दीन,भाई
  • हो रहा था अतिक्रमण
    नाले पर जो अतिक्रमण हुआ है उस पर कब्जे का आरोप भी कॉग्रेस नेताओं ने लगाए है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बिल्डिंग के आसपास हरे भरे पेड़ भी काटने की सूचना मिल रही है। जो कंपनी यहां बना रही थी,उसकी परमिशन की भी जांच होनी चाहिए।

अशोक मारन,कॉग्रेस नेता एवं ब्लॉक अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *