लापरवाही: संतनगर में गिरा रेलवे का फाटक आधा दर्जन घायल
संतनगर थाने और आरपीएफ में की गई शिकायत …. एक व्यक्ति को छाती में आया फेक्चर… विधायक रामेश्वर ने कहा…डीआरएम कुर्सी से क्यों नहीं उठते…
हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
संतनगर में रेलवे के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को शाम चार बजे जब एक ट्रेन के गुजरने के बाद फाटका एक तार टूट गया,जिससे फाटक नीचे आकर गिरा और करीब आधा दर्जन लोग इसमें घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटे भी आई है।
एक तरफ जहां संत नगर की जनता अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनने की इंतजार कर रही है वहीं आए दिन फाटके बंद होने और यहां घटनाएे होने से लोग परेशान है। सोमवार को शाम करीब 4:30 मिनट के लगभग जब एक ट्रेन संत नगर के फाटक रोड़ के फाटक से गुजर गई,तभी फाटक गेट मेन ने फाटक को ऊपर किया और अचानक एक फाटक की वायर टूट गई,जिससे फाटक वापस नीचे आकर गिर गया। इस घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटे आने की सूचना मिल रही है,लेकिन संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन और थाने में घायल अरविंद पचौरी ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक खुलने के बाद अचानक फाटक गिर गया जिससे उनके सीने में फैक्चर और सर पर चोट आई है। उन्होंने इसकि शिकायत संत नगर थाने और रेलवे के आरपीएफ में भी की है।
क्यों नहीं होता समय पर मेटनेंस
संत नगर की इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी यहां रेलवे की तरफ से न तो सुविधाएं दी जा रही है और ना ही साजो सामान का मेटनेंस हो रहा है। बड़ा सवाल यह है कि संत हिरदाराम नगर का रेलवे स्टेशन जो अब भोपाल रेल मंडल के दायरे में आता है,और भोपाल यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है और अधिकारी भी संत नगर के रेलवे स्टेशन पर बैठे रहते है,उसके बाद भी समय समय पर फाटक जैसी चीजों का मेटनेंस नहीं हो रहा है। क्या अधिकारी केवल तख्वा लेने के लिए यहां बैठे है। संत नगर के स्टेशन पर एेसा नहीं है कि कर्मठ शील अधिकारी नहीं है,लेकिन उन्हे भी यहां के कुछ नेता अपनी राजनीति का शिकार बना रहे है,जिससे काम प्रभावित हो रहा है।
विधायकजी आप ही कुछ करें
29 दिसंबर 2021 को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर की 50 साल पुरानी और 3 लाख आबादी की माँग फाटक रोड पर फ़्लाइओवर निर्माण का नक़्शा स्थानीय नागरिक बंधुओ एवं व्यापारियों से साझा कर फ़्लाइओवर निर्माण की विस्तृत जानकारी से उन्हें अवगत कराया था । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा में जनता एनओसी के माध्यम से एक कार्यक्रम की शुरूआत की थी, इस कार्यक्रम में जनता एनओसी के माध्यम से विधायक शर्मा स्थानीय नागरिक बंधुओ से उनकी सहमति के साथ उनके सुझाव लेने संबंधित विभाग के साथ उनके बीच पहुँचते थे। इस कार्यक्रम में व्यवस्थित विस्थापन का ब्लू प्रिंट तैयार, 7 दिन बाद फिर बैठेंगे यह कहा गया था,लेकिन इसके बाद कोई बैठक नहीं हुई और मामला वहीं का वही रूका हुआ है। संत नगर की जनता को एक बार फिर विधायक श्री शर्मा से उम्मीद जागी है,और संत नगर की जनता का सोचना है कि संत नगर में अगर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनवाएेगे तो वो केवल प्रदेश के मुख्य मंत्री और हुजूर विधायक ही।
डीआरएम कुर्सी से
क्यों नहीं उठते
इस मामले में हुजूर विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मे अपने क्षेत्र में विकास के कामों में पीछे नहीं हूं आगे भी नहीं रहुंगा। जहां तक फाटक के गिरने का सवाल है तो अधिकारी क्या करे रहे है,क्यों नहीं मेटनेंस करवा रहे है,उन्हे फुर्सत ही नहीं है अपनी कुर्सी से उठने की। रेलवे ने जितने भी अंडर पास हाल ही में बनवाएं है,उन में भी जनता को दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है। फाटक गिरने वाली घटना में रेलवे दोषि अधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए।