MP NEWS : कांग्रेस के सीएम मोहन यादव से सवाल

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। बीडीसी न्यूज
MP Congress : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, जिनके पास गृह विभाग भी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे हैं। सारे सवाल भोपाल की कानून व्यवस्था को लेकर हैं।
जानिए क्या सवाल पूछें है कांग्रेस प्रदेश के मुख्यमंत्री/गृह मंत्री से।

  • मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का दायित्व संभालने वाले हमारे मुख्यमंत्रीजी के लिए एक और मीडिया रिपोर्ट है! कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो सरकार को जरूर जानने चाहिए! विशेष रूप से तब जब वह सरकार की राजधानी से जुड़े हों!
  • भोपाल में आत्महत्या का आंकड़ा हर साल 7 से 8 प्रतिशत बढ़ता जा रहा है! पिछले 05 सालों में 2600 से ज्यादा युवक-युवतियों ने आत्महत्या कर ली!
  • वर्ष 2022 में 530 लोगों ने खुदकुशी की थी! वर्ष 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 584 पहुंच गया है! पिछले साल 142 मामले ऐसे सामने आए, जिसमें पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता ही नहीं लगा सकी!
  • आत्महत्या करने वालों में सबसे अधिक 18 से 30 आयु वर्ग के युवक-युवती होते हैं। यह ऐसे समय खुदकुशी कर रहे हैं,जब उन्हें अपना कॅरियर बनाना होता है!
  • पुलिस के रिकार्ड में पिछले साल 2023 में 584 लोगों ने आत्महत्या की। जिसमें 418 पुरुष, 165 महिलाएं और 01 थर्ड जेंडर शामिल था। इस लिहाज से औसतन हर दिन 2 लोग आत्महत्या कर रहे हैं! कोरोना लॉकडाउन के बाद 2021 में 35% लोगों ने पिछले सालों की तुलना में ज्यादा खुदकुशी की थी!

यह सवाल भी पूछे?

@DrMohanYadav51 जी,

  • क्या आपने कभी यह सोचने और समझने का प्रयास किया कि #युवा इतनी तेजी से अवसाद का शिकार क्यों और कैसे हो रहा है?
  • बढ़ती #महंगाई और #बेरोजगारी किस तरह से एक परिवार को प्रभावित और प्रताड़ित करती है, क्या इसका कोई विश्लेषण किया है?
  • दरअसल, @BJP4India जी सच को सुनना और स्वीकार करना नहीं चाहती है, वही सच युवा पीढ़ी का सबसे बड़ा संकट बन गया है!
  • बढ़ती प्रतिस्पर्धा और घटते हुए रोजगार के अवसर युवाओं को जीवन पर भारी लगने लगे हैं! यही चिंता और चुनौती का बड़ा कारण है!
  • ध्यान से नीतियां बनाइए, युवाओं को भविष्य की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित करवाइए, रोजगार के नए अवसर दिलवाइए, यदि महंगाई कम नहीं करवा सकते तो आमदनी बढ़ावा दीजिए! लेकिन, भगवान के लिए कुछ कीजिए!

यह सवाल कांग्रेस ने टेक किए किसे-किसे
@PMOIndia
@narendramodi
@CMMadhyaPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *