BMHRC : तेज धड़कन से जूझ रहे मरीजों का आरएफए तकनीक से इलाज

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल । बीडीसी न्यूज
48 वर्षीय एक गैस पीड़ित महिला की धड़कन अचानक तेज हो जाती थी और कुछ समय बाद सामान्य हो जाती थी। हार्टबीट तेज हो जाने से वह बहुत अधिक घबरा जाती थीं। इस महिला का भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में रेडियो फ्रिक्वेंसी एब्लेशन के जरिए इलाज पूरा हो गया है। महिला अब पूरी तरह ठीक हैं और उनकी यह समस्या अब पूरी तरह खत्म हो गई है।
बीएमएचआरसी के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ आशीष शंखधर ने बताया कि हार्ट में इलेक्टिक एक्टिविटी होती हैं, जो हार्टबीट की रफ्तार को नियंत्रित करती है। सामान्य तौर पर ये इलेक्टिक सिग्नल एक तय रास्ते के अनुसार चलते हैं, लेकिन कुछ टिशुज़ की वजह से हार्ट के ऊपरी चैंबरों और निचले चैंबरों के बीच एक अतिरिक्त इलेक्टिकल कनेक्शन बन जाता है। इसी वजह से हार्टबीट तेज हो जाती है। इसे एवीआरटी (Atrioventricular Reentrant Tachycardia) या एएनवीआरटी (Atrioventricular nodal reentrant tachycardia) कहा जाता है। डॉ शंखधर ने बताया कि काफी मरीज कार्डियोलॉजिस्ट के पास इस तरह की समस्या लेकर आते हैं। डॉक्टर उन्हें दवाएं देते हैं। इससे उन्हें आराम तो लग जाता है, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं होती। दवा बंद कर देने से दिक्क्त फिर शुरू हो जाती है। इसके लिए रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन की आवश्यकता होती है। दवाओं की तुलना में यह मिनमिली इनवेसिव ज्यादा कारगर है। इस केस में भी ईसीजी रिपोर्ट के जरिए हमें पता चला कि मरीज की हार्टबीट असामान्य रूप से तेज चल रही है। ऐसे में हमने आरएफए तकनीक से उसका इलाज किया।

1000 में 3-4 में समस्या

बीएमएचआरसी के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ अमन चतुर्वेदी ने बताया कि काफी लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं। प्रति 1000 में से 3—4 लोगों में तेज हार्टबीट होने की समस्या देखी जाती है। आमतौर पर यह बीमारी अनुवांशिक होती है, लेकिन कई बार अन्य कारणों से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक दो मरीजों का इस तकनीक से इलाज हो गया है और दोनों ही इस बीमारी से उबर चुके हैं ।
आरएफए से बीमारी का स्थायी समाधान

रेडियोफ्रिक्वेंसी एब्लेशन तकनीक से होने वाला इलाज इसका स्थायी समाधान है। इसके लिए इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी स्टडी करना आवश्यक होता है, जिसमें कैथेटर को हार्ट के तीन या इससे अधिक क्षेत्रों में ले जाया जाता है और यह पता लगाया जाता है कि किस जगह से असामान्य इलेक्टिक एक्टिविटी हो रही है। उस जगह को नष्ट कर दिया जाता है।
सुविधा देने की खुशी
एवीआरटी और एएनवीआरटी की समस्या काफी लोगों में देखी जाती है। बहुत कम अस्पतालों में रेडियो फ्रिक्वेंसी एब्लेशन के जरिए इसका इलाज होता है। खुशी की बात है कि बीएमएचआरसी मरीजों को यह सुविधा दे पा रहा है।
डॉ मनीषा श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक, बीएमएचआरसी, भोपाल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *