Social Problem : लव जेहाद, देरी से दुल्हा-दुल्हन के स्टैच पर आने से सिंधी समाज चिंतित

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us
  • शादियों में दूल्हा-दुल्हन के देर से मंच पर आने के कारणों को जानकर समस्या के निदान पर चर्चा
  • लव जेहाद के मामलों में जागरूकता के लिए मोहल्लों में “मां बेटी” सम्मेलन पर चर्चा

भोपाल BDC NEWS 20 May 2024

Social Problem : सिंधी समाज की प्रतिनिधि संस्था सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल ने लव जेहाद के मामलों को रोकने और विवाह समारोहों में दूल्हा-दुल्हन के देरी से पहुंचने के मामलों को लेकर मोहल्ला पंचायत एवं समाज की सामाजिक संस्थाओं के साथ मंथन किया। दोनों ही समस्याओं को जागरूकता और समर्थन जुटाकर खत्म करने का फैसला लिया गया।
पंचायत अध्यक्ष किशोर तनवानी,मुख्य सलाहकार भगवानदेव इसरानी,सिंधूभवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र मनवानी, समाजसेवी भगवान रामानी, विधि सलाहकार परिषद के सदस्य नरेश गांगुली,जीतेंन्द्र जादवानी के अलावा सभी मोहल्ला पंचायतों के अध्यक्ष/ पदाधिकारियों ने दो मसलों पर विस्तार से चर्चा की।

ये फैसला लिया गया

  • ऐसे मोहल्लों में जहां लव जेहाद के मामले सामनें आए हैं या जिन मोहल्लों में समस्या है, वहां, मोहल्ला पंचायतों के सहयोग से” मां-बेटी ” जागरूकता सम्मेलन आयोजित किये जांय और उन्हें जागरूक किया जाय.इस कार्य के संयोजक,पंचायत के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप आर्तवानी रहेंगे.
  • शादियों में दूल्हा-दुल्हन आमंत्रण कार्ड में घोषित समय से देर से मंच पर आने के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी एक मत से सहमत थे कि इस समस्या का शीघ्रातिशीघ्र और प्रभावी हल निकालना जरूरी है। निर्णय हुआ कि इस समस्या पर समर्थन जुटाने के लिये समाज के प्रबुद्धजनों, युवाओं, परिवारजनों से चर्चा कर एक बड़ा सम्मेलन बुलाकर कर सहमति बनाई जाये। अंतिम निराकरण तक चर्चाएं जारी रखने और स्थायी निदान के कदम प्रभावी ढंग से उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *