बड़ी ख़बर

सांसद ने कहा, बूढ़ा ब्राह्मण विधायक, समझ जाए नहीं तो वध हो जाएगा

सांसद प्रज्ञा ठाकुर इन दिनों अपने बयानों से चर्चाओं में… हर मंच और मौका विधायक पीसी शर्मा और दिग्विजय सिंह पर होता है। … अब वह पीसी शर्मा को बूढ़ा ब्राह्मण कह रही हैं… और झूठा बता रही हैं…

भोपाल। 21 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज

कांग्रेस के सदबुद्धि यज्ञ के बीच सांसद प्रज्ञा ठाकुर का और हमलावर अंदाज सामने आया है… मौका तो शरद पूर्णिमा का था, लेकिन गर्मी के तेवरों के साथ सांसद का मिजाज सामने आया।

गणेश चौक टीलारामपुरा में आयोजित महाआरती में प्रज्ञा ठाकुर ने  पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को खरी-खोटी सुनाई। सांसद ने  पीसी शर्मा का नाम लिया लेकिन कहा कि एक विधायक हैं, जिन्हे बुढ़ापा आ गया,  सच बोलना भूल गएहैं। मैं कहती हूं बुढ़ापे में तो आदमी सुधार जाए। ब्राह्मण कुल में जन्म लिया तो ब्राह्मण बने रहे, रावण बनेगा तो वध करना पड़ेगा। क्या करेंगे राम जी? मजबूरी हो जाएगी।

महिला का अनादर करोगे, अपमान करोगे तो प्रभु श्रीराम को सीता मैया को लाने के लिए रावण का वध करना ही पड़ेगा। अभी भी कह रही हूं, सुधार जाओ। नारी शक्ति को बदनाम करने के लिए तुम्हें दंड कुदरत ही देंगी। यह प्रकृति  जीने लायक नहीं छोड़ेगी। भगवा और भगवाधारी को बदनाम करने का जवाब लोकसभा चुनाव में मिल चुका है। विधर्मियों को समझना भोपालियों को अच्छे से आता है।

काले मन वालों को मिर्जी लग गई 

सांसद ने कहा कि विधर्मियों का नाम कभी नहीं लेना, जो काले मन का व्यक्ति यदि नर्मदा मैया की परिक्रमा कर ले और उसका मन साफ नहीं हो। तो इसमें किसकी गलती। इसलिए हमने कहा कि नर्मदा मैया के जल से मन को साफ कर लो। तो काले मन के व्यक्तियों को बुरा लग गया। उन्होंने अग्नि से अग्नि जलाना शुरू कर दिया। मैं एक ही बात कहूंगी हम नर्मदा मैया का कभी अपमान नहीं कर सकते, क्योंकि नर्मदा मैया की लहरों में स्नान करके हम संन्यासी और वैरागी होते है।

भगवान ने बुला लिया

मैं संन्यासी हूं या नहीं। यह कुकर्मियों को बताने या प्रमाणित करने की जरूरत नहीं हूं। एक किसी व्यक्ति ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञा सिंह आएगी तो हम उनका पुतला नहीं उनको जिंदा जला देंगे। एक दो महीने बीते होंगे भगवान ने उनको अपने पास बुला लिया। मैं कहती हूं कि क्यों ऐसा काम करते हो कि आपके स्वय लोग दु:खी हो जाए। श्राप देना हमारा काम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *