MP कोरोना के नौ नए मरीज मले, एक्टिव केस 82
भोपाल। 21 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज ब्यूरो
MP में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार को प्रदेश में 9 पॉजिटिव मिले है। इसमें धार में सबसे ज्यादा 4, इंदौर में 3, भोपाल और सागर में 1-1 मरीज मिला है। अभी प्रदेश में 82 एक्टिव केस है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े सरकार ने जारी किए हैं। एमपी में में पिछले 5 दिनों 11 जिलों में 34 कोरोना के नए केस मिल चुके है। इसमें सबसे ज्यादा मामले में भोपाल में 13 पॉजिटिव मिले है। धार में 5, इंदौर में 4, शहडोल में 3 संक्रमित मिले। इसके अलावा जबलपुर-होशंगाबाद में 2-2 नए केस मिले। वहीं, राजगढ़, उज्जैन, सागर, बैतूल और भिंड में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें अधिकतर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है। यहीं कारण है कि छोटे जिले भी संक्रमण की जद में आ रहे है।
प्रदेश में कोरोना के अब तक 7 लाख 92 हजार 699 लोग पॉजिटिव हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 92 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण 10 हजार 523 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में कोरोना के 82 एक्टिव केस है। रिकवरी रेट 98 से ऊपर है।