बड़ी ख़बर

खबर यह है…. भोपाल के विकास का ग्रहण कौन ? … कहीं सांसद तो नहीं!

ग्रेड सेपरेटर के एक भाग का काम रूका…. रामेश्वर शर्मा ने पूछा भोपाल के विकास का ग्रहण कौन है… अफसरों से मांगे दस्तावेज…

भोपाल। 20 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो

खबर तो यह है… भोपाल के विकास के ग्रहण कौन है, जो विधायक रामेश्वर शर्मा ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अफसरों से पूछा है। ग्रेड सेपरेटर के एक भाग का निर्माण कार्य रूका है। आज दस्तावेज मांगें है, वह क्या जानना चाह रहे हैं, यह हम बता देते हैं… संतनगर के विकास कार्यों पर सवालिया निशान लगाने वाली केन्द्र की भोपाल प्रतिनिधि का नाम सामने आया तो सियासी हमले का सियासी जवाब देंगे।

सियासत में बहुत कुछ सामान्य होता है, लेकिन सब कुछ सामान्य नहीं होता। कुछ ऐसा सामने आया बुधवार को लालघाटी मार्ग पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर दौर में। खबर बेहद सामान्य है.. नगर निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों के साथ केन्द्र के चल रहे कार्यों की कुंडली को समझना था। ग्रेड सेपरेटर के एक हिस्से के रुके हुए निर्माण पर नाराजगी के बहाने पर विधायक के निशाने पर केन्द्र की प्रतिनिधि रहीं। क्यों रूका है यह जानने के लिए मांगे गए दस्तावेज के साथ विकास में ग्रहण का नाम सामने आएगा। शर्मा ने अधिकारियों से फ्लाईओवर निर्माण रोकने संबंधी दस्तावेज मांगते हैं और कहा कि किसने भोपाल के विकास पर ग्रहण लगाया ?

निर्देश लाजमी थे

  1. दौरा था तो निर्देश लाजमी हैं… इसलिए लालघाटी से हलालपुर, हलालपुर से लालघाटी- सिंगारचोली फाटक, सिंगारचोली फाटक से गुफा मंदिर रोड- लालघाटी तक कि सर्विस रोड 14 मीटर तक चौड़ी करने के निर्देश दिए गए।

2. अलग-अलग खंभों के तारों को एक ही पोल, मोनो पोल पर शिफ्ट किया जाकर खंभों और तारों के जाल से लालघाटी क्षेत्र को मुक्त किये जाने की तैयारी है ।

  1. राजा भोज विमान तल के सामने नगर निगम भोपाल व्यवस्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करेगा
  1. सिंगारचोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए हटाये गए शासकीय विद्यालय का निर्माण पंचवटी कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास 55 लाख की लागत से कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *