सोनाली फोगाट मौत मामला.. क्लब मालिक पुलिस गिरफ्त में
टीक टॉक फेम और भाजपा नेता सोनाली फोगाट मौत मामले की परते खुलने लगी हैं। फोगाट की मौत को हत्या मानने के बाद गोवा पुलिस एक्शन में है। क्लब मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाथरूम से ड्रग्स बरामद किया गया है।
गोवा। BDC NEWS
बता दे इससे पहले पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने फोगाट के पीए और उसके साथी सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था। पीएम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान का खुलासा होने के बाद पुलिस का एक्शन तेज हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनाली का पीए सुधीरऔर सुखविंदर उसके साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे। गोवा पुलिस ने मंगलवार को सोनाली की मौत हार्ट अटैक से होना माना था, लेकिन सोनाली के परिजनों ने उसकी मौत को साजिश कहा था।