शिवराज को कमलनाथ की चुनौती- बूढ़ा, बीमार मत कहो, रेस लगाते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

न तो में बीमार हूं, न बूढ़ा हूं… शिवराजजी आपको चुनौती देता हूं आ जाइए रेस कर लेते हैं.. यह चुनाती कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मीडिया से बात करते पीसीसी में दी…

 

भोपाल। बीडीसी न्यूज, 02 अक्टूबर

कमलनाथ (Kamal Nath)ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली। शिवराज सिंह(Shivraj Singh) कह रहे थे कि कमलनाथ जी बीमार है , बुजुर्ग हो गए हैं। शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं आ जाइये रेस कर लेते हैं। मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था ,वह तो किसी को भी हो सकता है। मैंने अपना पूरा चेकअप कराया ,सब ठीक निकला। कोविड दो प्रकार के होते हैं ,एक छोटा एक लंबा।मैं  लंबे कोविड से परेशान था। इसलिये चेकअप कराने गया था ,सब ठीक निकला।

दिल्ली में जवाबदारी है

मैं दिल्ली में था क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ है।इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था ,आराम कर रहा था। उपचुनावों में प्रत्याशी चयन पर -हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराएं है ,सभी से विचार-विमर्श किया है। शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे।आज प्रश्न उपचुनाव का नहीं है आज जो चुनाव सामने हैं वो देश की संस्कृति को बचाने के ,प्रदेश को बचाने के लिये है।

माइनस रिपोर्ट आ रही है एमपी की

आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है।अभी एनसीआरबी की रिपोर्ट आई ,आदिवासियों पर अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन ,किसानों की आत्महत्या में मध्य प्रदेश नंबर वन है।

हम आज नारा लगाते हैं जय जवान-जय किसान लेकिन आज हमारा आज हमारा किसान कहां खड़ा है ,यह हमें देखना होगा ?आज हमें प्रदेश को कैसे बचाना है ,यह देखना होगा ,हमें देश की संस्कृति को कैसे बचाना है ?

हर वर्ग दुखी है भाजपा से

भ्रष्टाचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है ,कोई निवेश प्रदेश में नहीं आ रहा है। जो नौजवान देश का , प्रदेश का निर्माण करेंगे , आज उन्ही का भविष्य सुरक्षित नही है। आज के नौजवान की अपनी सोच है ,उसमें तड़प है ,उसको व्यवसाय का मौका मिले ,रोजगार का मौका मिले , वो तो बस यह चाहता है। आज हमारा कर्मचारी वर्ग भी दुखी है।

भाजपा अपना कॅरियर बचाने में लगी

आज गांधी जी की जयंती पर उनकी जो सोच थी , उनके जो विचार थे ,उनका बताया जो मार्ग था ,उस पर हम कैसे चले , यह आज हमें सोचना होगा। आज प्रदेश की क्या हालत है आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है , चाहे छोटा व्यापारी हो या अन्य वर्ग। आज भाजपा कौनसी दुनिया में चल रही है ,समझ नहीं आता ? उनको आमजन की यह पीड़ा दिखाई क्यों नही दे रही है। वह केवल अपना भविष्य बनाने में लगी है , वह तो बस अपना भविष्य सुरक्षित रखने में लगी हुई है।

झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे शिवराज

हम हमारी सरकार  में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देते थे , वही आज हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं और शिवराज सिंह आज भी बाज नहीं आ रहे हैं ,झूठ बोलने से , झूठी घोषणाए करने से। उनको तो बस मंच मिल जाये , शिलालेख का पत्थर मिल जाये वो तो उसे कही भी लगाने को तैयार हो जाते हैं। आज क्या हालत है , उन्होंने पहले 15 साल में भी हज़ारों घोषणाए की , आज भी झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस का व सच्चाई का साथ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *