पति का श्राद्ध कर, पत्नी ने दुनिया को कहा अलविदा
इच्छा पूरी की परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया देह कर दी मेडिकल कॉलेज को दान
भोपाल। BDC NEWS
संतनगर में पति के श्राद्ध के दिन ही पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया। हृदयाघात से निधन के बाद उसकी इच्छा अनुसार परिजनों ने उसकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए दान कर दी है।
बैरागढ़ के ए न्यू 37 में रहने वाली पूजा रायचंदानी अपनी 17 साल की बेटी के साथ रहती थी। एक साल पहले उनके पति रमेश कुमार रायचंदानी का निधन हो गया था। जिनका बुधवार को पहला श्राद्ध था। पूजा ने पति का श्राद्ध किया और दोपहर को स्कूल से एग्जाम देकर लौटी बेटी वर्षा से भी काफी देर बात की। शाम को लगभग 6 बजे वर्षा को घबराहट के साथ सीने में दर्द होने लगा। तत्काल ही उसके परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल ले रेफर कर दिया गया, लेकिन हमीदिया पहुंचने से पहले ही वह अंतिम सांस ले चुकी थी। महिला की इच्छा अनुसार रायचंदानी परिवार ने गुरूवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज को अंतिम संस्कार नहीं करते हुए देहदान की प्रक्रिया पूरी की।
मां कहती थी देहदान करना
बेटी वर्षा रायचंदानी ने कहा कि ममी काफी समय से बोलती थी कि जब में भी दुनिया से जाऊ तो मेरा अंतिम संस्कार नहीं कर देहदान कर देना। उनकी इच्छा पूरी करते हुए मां का देहदान किया गया है।
देह दान के लिए जागरूकता
मेडिकल कॉलेज को मिलने वाली देह को छात्र शिक्षक के समान मनाते हैं। मेडिकल कॉलेज को मिलने वाली देह का छात्र खास समान करते है। जूनियर, पीजी और रिसर्च छात्र पूरा आदर समान करते है। यह देह उनके लिए शिक्षक के समान होती है यही नहीं उन्हें शपथ दिलाई जाती है कि वह इस देह के ऋणी रहेंगे।
बेटी हुई भावुक
लगभग एक साल पहले 13 अगस्त 2021 को पापा का निधन हो गया था और एक साल बाद मां का साथ छूट गया है। वर्षा की आंखों में आसू थे वह र भावुक हो गई। वर्षा गुरूवार को भी एक टेस्ट देने के लिए स्कूल गई थी। वर्षा कहती है कि मम्मी ने देह दान कर एक मिसाल कायम की है,वह कहती है कि माता पिता के बगैर जीवन अधूरा है पर मेरे माता मेरे साथ हमेशा रहेंगे।