संतनगर Update

ब्रिज के लिए मैदान में आए सिंधी पंचायत-भाऊजी

पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय के भवन का लोकार्पण
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत संतनगर भवन ने नया कलेवर ले लिया है। समाजसेवा और शहर की समस्याओं के लिए समाज की आवाज बनने वाला को इस ठिकाने का लोकार्पण संत सिद्धभाऊजी ने किया। साथ ही पंचायत को संतनगर में ब्रिज के लिए अभियान चलाने का काम दिया। भाऊजी ने कहा कि सभी दलों के नुमाइंदों को जुटाकर दलगत राजनीति से परे यह अभियान चलाया जाना चाहिए।
संतनगर की सबसे पुरानी और प्रतिनिधि संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी अब भव्य इमारत में बैठकर काम करेंगे। शुक्रवार को पंचायत कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने पंचातय भवन को भव्य बनाने में सहयोग देने के लिए आभार जताया और समाजसेवा के कार्य में संस्था की प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में सिद्धभाऊजी ने पंचायत के सेवा कार्यों को सराहा। ब्रिज जैसी समस्या के निदान न होने को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। उन्होंने कहा इसके लिए पंचायत को प्रयास करना चाहिए। इसके एकजुटता के साथ हर स्तर पर प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और सामाजिक कामों में दलगत राजनीति की कोई जगह नहीं होना चाहिए। एकजुटता के साथ आगे बढ़ेंगे तो हर समस्या का तत्काल समाधान होगा।

पंचायत के कार्यों का ब्योरा महासचिव माधु चांदवानी ने रखा। इस अवसर पर समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी, जीव सेवा संस्थान के महेश दयारामानी, घनश्याम लालवानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *