वीडी ने किसे कहा… भिखारी कांग्रेस बोली- अटलजी को छोड़ देते
वीडी के विवादित बयान पर नरेश ज्ञानचंदानी ने दी नसीहत
भोपाल। BDC NEWS
देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का विवादित बयान आया है। बैतूल में शर्मा ने कहा कि पहले भारत के प्रधानमंत्री भीख का कटोरा लेकर विदेश जाते थे और खाली कटोरा लेकर वापस आते थे। वहीं, बीजेपी की मोदी सरकार में देश हर दिन नये आयाम छू रहा है। शर्मा के बयान पर कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी का कहा शर्मा सियासी बोल से पहले यह भूल गए कि मोदी से पहले भी भाजपा के प्रधानमंत्री देश में रहे हैं।
बता दें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बैतूल में घर-घर सम्पर्क अभियान में शामिल होने आए थे। बैतूल के सारनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को भिखारी कह डाला। शर्मा ने कहा कि पहले भारत के प्रधानमंत्री भीख का कटोरा लेकर विदेश जाते थे और खाली कटोरा लेकर वापस आते थे।
शर्मा के बयान पर हुजूर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों में कांग्रेस के ही नहीं बीजेपी से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का भी नाम है। ज्ञानचंदानी ने कहा कि कम से अटलजी को इससे अलग कर लेते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष। सियासत में भषाई गरिमा जरूरी है, इस तरह के बयान भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे की नीति में बदलाव को समाने लाती है।