BHOPAL NEWS : मादक पदार्थ की तस्करी में दो महिलाएं पकड़ाई
भोपाल. BDC NEWS
विशाखापटनम से तस्करी होकर आ रहा गांजा भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा । मामले दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कगया है। आरोपियों के पास से 6.502 किलो ग्राम गंजा जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रूपये बताइ जा रही है। आरोपी सस्ते दामों पर गांजा विशाखापट्टनम से भोपाल लाते हैं। पकड़े गए आरोपी भोपाल के मंगलवारा, कोलार,शाहजँहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
गांजा सप्लाई ।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने थाना में आकर सूचना दी थी कि ग्रांड होटल के पीछे ग्राउंड मंगलवारा में दो महिलाएं खड़ी हैं एक महिला जिसका नाम रीना उईके है जो सावले रंग की,लाल टी शर्ट एवं जींस पहनी है, जो पहले भी गांजे के केस मे बंद हो चुकी है तथा दूसरी महिला रंग गोरा, सफेद आसमानी रंग की रंगीन साड़ी एवं काले रंग का ब्लाउज पहनी है, रीना की पीठ पर एक नीले ग्रे रंग का पिट्ठू बैग जिस पर अंग्रेजी मे रीडोक लिखा है। एक मेहरून रंग का ट्राली बैग है, पिट्ठू बैग व ट्राली बैग मे मादक पदार्थ गांजा है, यदि दोनों महिलाओं को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगी।
क्राइम ब्रांच ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्रांड होटल के पीछे ग्राउंड मंगलवारा भोपाल पहुँचे । जहां मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिये अनुसार दो महिलाये दिखी जिनमे से एक महिला ने अपनी पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगा था और एक ट्राली बैग भी था तथा दूसरी महिला मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की दिखीं। जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया गया।
पूछताछ में एक महिला ने अपना नाम रीना उईके पति फइम (25) साल निवासी म.न. 10 सी ब्लाक श्याम नगर हबीबगंज भोपाल तथा दूसरी महिला ने अपना नाम कौशल्या बाई अहिरवार पति रामप्रसाद अहिरवार (65) निवासी रेलवे स्टेशन क्रमांक भोपाल स्थाई पता ग्राम मडिया भडौसा बासौदा जिला विदिशा का बताया । दोनों महिला संदेहियो से पिठ्ठू बैग एवं ट्राली बैग के बारे मे पूछा तो दोनों ने स्वयं का होना बताया ।
सूचना सही निकली
दोनों महिला संदेहियों के पास से मिले नीले ग्रे रंग के पिट्ठू बैग को चैक किया तो पिठ्ठू बैग के अंदर खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये 05 पैकेट रखे मिले तथा मेहरून रंग का ट्राली बैग को खोलकर चैक किया तो खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये 04 पैकेट रखे हुये मिले । पिठ्ठू बैग व ट्राली बैग मे रखे कुल 09 पैकेटो को बारी बारी से टेप हटाकर चैक किया तो काले हरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया।
पंचनामा बनाया पुलिस ने
उक्त पदार्थ के संबंध मे दोनों महिला संदेहिया से पूछने पर दोनों के द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया जिसका पंचनामा तैयार किया गया । बाद दोनो महिला संदेही रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार के पास मिले नीले ग्रे रंग के पिट्ठू बैग एवं मेहरून रंग का ट्राली बैग मे रखे खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे कुल 09 पैकेट जिन्हे खोलकर चैक करने पर काले हरे रंग की पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला था उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया ।
एफआईआर, विवेचना शुरू
गवाहों के समक्ष दोनों महिला आरोपिया रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा कुल बजन 16 किलो 502 ग्राम को सफेद प्लास्टिक बोरी के सहित सफेद रंग के कपड़े में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । आरोपिया रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने / परिवहन करना पाया जाने से महिला आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।