UGC-NET Exam 2024 : 16 की जगह 18 जून को होगा, अधिसूचना जल्द जारी होगी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS भूमिका, 29 april 2024
UGC-NET Exam 2024 : यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव होने से यूजीसी ने यूजीसी-नेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बदलाव की जानकारी दी है। कुमार ने कहा कि अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 16 जून को होने वाली थी।


कुमार ने ट्विटर पर बताया कि “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यूजीसी-नेट परीक्षा की तिथि 16 जून (रविवार) से बदलकर 18 जून 2024 (मंगलवार) करने का फैसला किया है। NTA पूरे भारत में OMR मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा। NTA जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।”


बता दे एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में दो बार आयोजित की जाती है। इस वर्ष, यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए अधिसूचना पीडीएफ 20 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *