सिंधी एकजुटता के लिए RSM के आजीवन सदस्यता अभियान में गैर सिंधी के ‘कर कमल’ और इनाम का ऑफर
BDC NEWS भोपाल. अजय तिवारी
सोशल मीडिया पर एक संदेश नुमाया हो रहा है। जज्बे से भरा है। हिन्दुस्तान में सिंधी समाज को एकजुट करने का बीड़ा उठाने के लिए एक सिंधी संगठन ने बैठक बुलाई, जो 18 मई को संतनगर के एक गार्डन में होगी। आजीवन सदस्यता लेने वालों के लिए ऑफर भी है, यानी लक्की कूपन से इनाम का। वायरल संदेश में जो कहा गया है, वो पहले आपके सामने रख रहे हैं।
चलो तो संदेश पढ़िए..
🙏 राष्ट्रीय सिंधी मंच 🙏
सिंधी समाज भोपाल की बैठक का आयोजन !
- आजीवन सदस्यता लेने वाले सदस्यों के बीच 3 लक्की कूपन
- हिंदुस्तान में सिंधी समाज के इतिहास में पहला मौका पूरे देश के सिंधी समाज को संगठन से जुड़ने का अवसर
- इस सामाजिक क्रांति की शुरुआत को भोपाल से सैलाब की शुरू कर पूरे देश/प्रदेश में फैलाने की ज़िम्मेदारी हिंदुस्तान के हर सिंधी की
- 1947 के बिखराव के बाद पहला/और आखिरी मौका है सिंधी समाज के लिए
- 100 सालों में कोई दूसरा हेमू कालानी तैयार नहीं सोचो क्यों ? क्योंकि हिंदुस्तान में आज तक देश के सिंधी समाज को एक माला में पिरोने के लिए कोई माली बनने को तैयार नहीं हुआ ! पहली बार RSMमाली और माला बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुआ है।
- प्रात:- 11 बजे समय का विशेष ध्यान रखे !
- भविष्य में आपको पछताना न पड़े की कब और कैसे यह अभियान शुरू हुआ !
- हमें तो जानकारी नहीं मिली
- इससे पहले इस जानकारी को हर सिंधी ग्रुप हर सिंधी व्यापारी, ग्राहक, रिश्तेदार तक पहुंचाए
- समाजहित में अपने कर्तव्यों का पालन कीजिए
- 18.5.2024 नवीन गार्डन शिखर होटल के पीछे संतनगर भोपाल मध्यप्रदेश, समय सुबह 11 बजे
- आजीवन सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ
विशेष अतिथि : मुकेश महाराज के करकमलों से फीता काटकर शुरू होगा कार्यक्रम
मुख्य अतिथिगण
साबूमल रीझवानी संतनगर
प्रवीण प्रेमचंदानी, संतनगर
नितेशलाल, भोपाल
स्वामी राजेश पंडित कोलार
- न्यूनतम शुल्क से मंच में मिलेंगे अनेक अधिकार समाज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेतृत्व करने और सहभागिता का सम्मान।
- आप की उपस्थिति/आजीवन सदस्यता भविष्य में वोट देने के अधिकार शुरू होगी
- भोपाल में हर दो वर्ष में जिला टीम में आप को अपनी सहभागिता देने का अधिकार प्राप्त होगा
- परिवार में हर सदस्य का वोटर कार्ड, आधार कार्ड की तर्ज पर होगा स्मार्ट कार्ड
- RSM स्मार्ट कार्ड आपकी पहचान बन कर देश और दुनिया में मान सम्मान दिलाएगा
- आजीवन सदस्य बनते ही राष्ट्रीय सिंधी मंच का प्रमाण.पत्र दिया जाएगा।
- परिवार का हर सदस्य, सदस्य बन सकता है। 18 वर्ष से 100 वर्ष की उम्र तक। हिंद के इतिहास में पहला सुनहरा अवसर !
- पूरे भोपाल सहित देश के सिंधी समाज से जुड़ने और जोड़ने का अवसर। संगठन से जुड़ कर आप अपनी आवाज को देश ओर दुनिया के सिंधी समाज तक पहुंचा सकते हैं!
निर्णय हमारा विश्वास और संकल्प आपका !
दो सवाल…
@ सवाल उठना लाजमी है जिस संगठन के मूल में सिंधी, सिंधियत की चिंता और समस्याओं को निपटाने के लिए एक जुटता की बात हो। उसके सदस्यता अभियान की शुरूआत के अतिथियों में गैर सिंधीजनों के नाम हैं। हो सकता है सनातन की सोच भी संगठन में जुड़ी हो।
@ सवाल यह भी है, आजीवन सदस्यता के लिए लक्की ड्रा का लालच क्यों? सकारात्मक नजरिये से देखे तो उत्साहवर्धन की कोशिश हो, लेकिन ठीक नहीं। व्यापक मकसद के लिए छोटा सा प्रोत्साहन नहीं आव्हान भर काफी है।