Damoh News : स्कॉलरशिप का काम समय पर हो, हर सप्ताह समीक्षा बैठक करें: कलेक्टर
दमोह. रंजीत अहिरवार. BDC NEWS 15 May 2024
Damoh News एस.सी./एस.टी. प्री एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए शालेय विद्यार्थियों के समग्र, आधार, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र के अपडेशन के लिए कलेक्टर सुधीर कोचर ने बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना के हिसाब से कार्रवाही पूरी की जाए। काम की समीक्षा के हर सप्ताह बैठक हो। प्रगति रिपोर्ट जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग भेजी जाए।
लोक सेवा केन्द्र भेजे गये आवेदन, लोक सेवा केन्द्र में आनलाइन आवेदन, पदाविहित कार्यालय द्वारा आवेदन निराकरण की प्रगति रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) लोक सेवा प्रबंधन शाखा में प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पूरे अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग व फील्ड में होने वाली समस्याओं का समाधान करायेंगे।
बैंक खाते एनपीसीआई एक्टिव (NPCI Active) कराये जाने के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक समन्वय कर बैंक शाखा स्तर पर NPCI Active कराये जाने के लिए शिविरों का आयोजन करायेंगे, जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित करायेंगे एवं संबंधित कियोस्क ऑपरेटर को अग्रणी बैंक प्रबंधक उपस्थित करायेंगे ताकि एक ही दिन में संबंधित कियोस्क एवं बैंक शाखाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं के खाते का एनपीसीआई एक्टिव (NPCI Active) हो सकें।