संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 29 April 24

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर की खबरों के लिए सुबह का क्यों हो इंतजार.. हर शाम सात बजे अपडेट करने @ BDC NEWS 7PM

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संत हिरदाराम गर्ल्‍स कॉलेज की राष्‍ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला प्रशासन ने स्‍वीप में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कौन बनेगा वोटर नंबर वन मल्‍टीमीडिया क्विज का आयोजन किया। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य युवा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के प्रति उनका रूझान बढाना था। इस कार्यक्रम में स्‍वीप के समन्‍वयक डॉ. रविकांत ठाकुर, स्‍वीप टीम के सदस्‍य मोहन मालवीय, आर. जे. अंकिता, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विभा खरे, डॉ. मीना बरसे एवं प्रो. दीपिका सक्‍सेना, समस्‍त स्‍टॉफ और बड़ी संख्‍या में छात्राएं उपस्थित थीं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि मतदान और मतदाता जागरूकता पर आधारित यह सत्र अति महत्वपूर्ण है। मतदान प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सब युवा भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।स्वयं मतदान कर दूसरो को भी मतदान करने हेतु जागरूक कर प्रेरित करे।अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें।
स्‍वीप के समन्‍वयक डॉ. रविकांत ठाकुर ने कहा कि सच्चा देशभक्त वही होता है जिसकी उंगली का राजतिलक मतदान द्वारा होता हैं।युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। युवाओं को अवसरो का लाभ लेना एवं चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए । उन्होंने विभिन्न 6 चरणों में मल्टीमीडिया क्विज का प्रभावी ढंग से संचालन किया और महत्वपूर्ण जानकारी को भी साझा किया।
महाविद्यालय में आयोजित कौन बनेगा वोटर नंबर वन मल्‍टी मीडिया क्विज आयुषी चतुर्वेदी, सौम्‍या सक्‍सेना, मुस्‍कान ठाकुर, वशिंका श्रीवास्‍तव, याशिका परयानी, प्रिंसी पहलवानी नेहा इंगले, भूमिका पवार, दीपिका मेवाड़ा और साश्री इसरानी विजेता रही।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया। बापू के सभी आश्रमों में साधकों ने पादुकापूजन, पाठ, भजन कीर्तन एवं अनेक स्थानों पर भंडारा करके मनाया। भोपाल के आश्रम में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हो गया था। सबसे पहले हवन किया गया फिर साधको ने बड़ बादशाह की परिक्रमा की। श्री चरणपादुका की शोभायात्रा पूरे आश्रम परिसर में घूमी तत्पश्चात पादुकापूजन किया गया। 88 दीपक व्यासपीठ के सामने जलाए गए। सत्संग एवं भजन-कीर्तन करने के पश्चात पूज्य बापूजी को भक्तों द्वारा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। अंत मे आरती करके प्रसाद वितरण हुआ साधको ने जप-ध्यान किया एवं भंडारे में भोजन-प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह संत हिरदाराम नगर में शिव मंदिर मेंन रोड पर पूज्य बापूजी की आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर हरीश मेहरचंदानी, ओम मंगतानी, किशोर लालवानी, प्रताप तेजवानी, हरीश लालवानी, नारी संतानी, हरीश वाधवानी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत संतनगर द्वारा सुख सागर उदासीन आश्रम के वर्तमान गदीशीन महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन ने नूतन वर्ष 2024-25 का कैलेण्डर का विमोचन किया।
कलैंडर में धार्मिक, ज्ञानवर्धक, तृतीयवार, जानकारी दी गई है। कैलेण्डर में तमाम देवी देवता, संतों महापुरुषों एवं शहीदों की जयंती आदि का भी उल्लेख किया गया है। वहीं सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल देव का आगामी अवतरण दिवस चेटीचंड 30 मार्च 2025 रविवार को दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *