Damoh: गेहूं खरीदी केन्द्रों पहुंचे कलेक्टर, दो को शो कॉज नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


दमोह. BDC NEWS
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर औचक गेहूं खरीदी केन्द्रों का जायजा लिया। वे जय वेयर हाउस जिलहरी टिगड्डा खरीदी केंद्र के अलावा अभाना और कलेहरा खेड़ा शासकीय गोदाम पहुंचे। सेवा सहकारी समिति नोहटा द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्र स्थान जय वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा खरीदे गए गेहूं नान एफ.ए.क्यू. पाए जाने पर समिति प्रबंधक को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


सेवा सहकारी समिति धाना मैली द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्र स्थान स्वनिर्मित गोदाम कलेहरा खेड़ा का निरीक्षण किया गया। यहां पर भी जानकारी ली गई साथ ही समिति प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए गए। अपने इस भ्रमण के दौरान कहा उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के बैठने हेतु छायादार स्थान की व्यवस्था एवं ठंडे पीने योग्य पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।


उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के द्वारा रजिस्टर संधारण आईटी करने हम वालों की उपस्थिति पंजी संधारण और खरीदी पंजी संधारण तथा स्टॉक रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा उपार्जन केंद्र स्टॉल बुकिंग के उपार्जन के लिए कृषकों को दूरभाष पर सूचित करना एवं स्लॉट बुक कराना अनिवार्य होगा। उपार्जन केन्द्रों पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों की आईडी कार्ड जारी किए जाएं। साथ ही खरीदी केंद्र पर गेहूं की सफाई के लिए छनना एवं पंखा की व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उपार्जन के अंदर पर किसान की जारी की गई तौल पर्ची खरीदी पावती रेडी टू ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन चालान की प्रीति की फाइल संधारित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *