मध्य प्रदेश

दमोह लोकसभा चुनाव : बैरियर पर पुलिस ने करीब दो लाख जब्त किए

दमोह . BDC NEWS
लोकसभा चुनाव के चलते प्रशासन का चैकिंग अभियान जारी है। ला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर व पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमबंशी व्दारा एसएसटी बेरियर्स सघन चैकिंग की जा रही है।
बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय तेदूखेडा देवी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ अभिषेक पटेल, चौकी प्रभारी इमलिया राकेश पाठक, प्रधान आरक्षक 874 विनोद, प्रधान आक्षक रघुराज सिंह, व्दारा एसएसटी के साथ झापन बेरियर पर चैकिंग की। इस दौरान वाहन क्र. MP.04.BA.1473 में सवार प्रकाश प्रजापति निवासी सागर से 1 लाख 04 हजार 300 रूपये एवं वाहन क्र. MP.50.LA.0775 के सफरकर्ता जावेर खान निवासी जबलपुर से 76 हजार 640 रूपये जब्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *