संतनगर बुलेटिन@7PM 28 April 2024
संत हिरदाराम नगर की खबरोें के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम सात बजे आपको अपडेट करता @ BDC NEWS 7PM
सीख के साथ उज्ज्वल भविष्य का दिया सिद्धभाऊजी ने आशीर्वाद
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट्स का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह ‘एण्डलेस ईकोस’ का आयोजन किया गया। संस्था के प्रमुख सिद्धभाऊ ने उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
भाऊजी ने कहा कि विद्यालय जीवन में रखी गई – लगन, सकारात्मक विचार शक्ति, संस्कारों के प्रति आस्था रखना आपके आने वाले जीवन को सम्माननीय बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने विचारों के प्रति सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यही हमारे व्यवहार में परिलक्षित होते हैं। यदि आपको निखरना है तो मोबाइल, सोशल मीडिया के अधिकतम प्रयोग से बचें। अहंकार की भावना को दरकिनार रखते हुए सभी के साथ विनम्रता का व्यवहार रखें। अपने माता-पिता एवं गुरूओं की आज्ञा में रहें, उनके लिए सदा कृतज्ञ रहते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का सच्चा प्रयास करें।
विदाई नव परिवर्तन है
संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि विद्यालय से विद्यार्थियों की यह विदाई नवजीवन, नव निर्माण व नव परिवर्तन का नाम है। उन्होंने कहा कि संस्कार रहित जीवन अर्थहीन होता है। अतः संस्कार व विनम्रता के साथ अच्छा इंसान बनें यही छात्र जीवन का प्रथम दायित्व है।
विद्यालय ध्वज सौंपा
संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने कहा कि विदाई समारोह वास्तव में विदाई नहीं है क्योंकि छात्र विद्यालय से भौतिक रूप से अवश्य दूर जाता है परंतु छात्र के जीवन से विद्यालय कभी नहीं जाता है। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने भी विचार रखे। 12वीं के स्कूल केप्टन अमर सोनी, आदित्य जैन व शाश्वत जैन ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को सांझा किया। केप्टन ने प्राचार्य को विद्यालय का ध्वज हस्तांतरित किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थी गौरव रूपानी, कुनाल रामनानी, अंशुल सतलानी, समीर सिद्दिकी, नमन कल्याणे द्वारा अपने सीनियर्स को आत्मीय विदाई दी। इस अवसर पर एकल व सामूहिक गायन, नृत्य, मनोरंजक खेल तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भी सामूहिक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
हनुमानजी को लगाया 21 पान के बीडे का भोग
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
बजरंग सेना समिति ने रविवार को मां गायत्री मंदिर संत हिरदाराम नगर में हनुमानजी का छठ महोत्सव मनाया। भक्तों ने पान के बीडे का भोग लगाया। हनुमान अष्टक का पाठ कर हनुमानजी की आरती की गयी। समिति के अर्चक पुरोहित राज कुमार गर्ग ने कहा कि हनुमान महाराज जी अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता है जो कि हनुमान महाराज जी की छठी के पावन पर्व पर हनुमान महाराज जी को पान के बीडे का भोग लगाता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। समिति के अध्यक्ष देवानी ने कहा कि पान का बीडा चढाने का मतलब हनुमानजी भक्त की सारी पीड़ा उठाते है।