Monsoon Preparation : बारिश से पहले नाले-नालियों की सफाई के लिए अभियान

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक

दमोह : BDC NEWS रंजीत अहिरवार 29 April 2024
Monsoon Preparation : मई महीने में नाले और नालियों का बड़ा सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि जब वर्षा होगी उस समय सड़कों एवं गलियों पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी
जिले के अन्य नगरीय निकाय अगले दो-तीन दिनों में उनके यहां कहां पर बड़े पैमाने में कचरा इकठ्ठा होता हैं, उन स्थानों को चिन्हांकित कर साफ करवाना प्रारंभ करेंगे।आमजन समय पर अपने करो का भुगतान करें नगर के विकास के कामों को बहुत अच्छे तरीके से संचालित किया जा सके।


हमने दो-तीन चीजें तय की हैं। पहला हमने तय किया हैं कि बारिश शुरू होने से पहले यानी की मई महीने के अंदर सभी नगरीय निकायों में नाले और नालियां हैं, इनका एक बड़ा सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि जब वर्षा होगी उस समय सड़कों एवं गलियों पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी और नागरिकों को बिल्कुल भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सभी नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी प्लान बनाये। इस आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। हम इस प्लान को 01 मई से 5 मई के बीच में क्रियान्वयन प्रारंभ करेंगे। आमजनों से कहा आपके घरों के चारों ओर नालियों की सफाई और दुकानों के चारों ओर जितनी नालियां हैं उनकी सफाई का काम शुरू किया जायेगा। यदि नालियों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हैं तो वह अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।


22 जगह चिंहित
जिस प्रकार से दमोह में 22 स्थान चयनित किए थे, जहां पर बड़े पैमाने पर कचरा इकट्ठा होता हैं उनको हटाने का के लिए आज जिले के सारे नगरीय निकायों को निर्देशित किया हैं। वे अगले दो-तीन दिनों के अंदर उनके यहां पर कहां पर बड़े पैमाने में कचरा एकठ्ठा होता हैं, उन स्थानों को चिन्हांकित करके वहां से सुबह 08 बजे के पहले कचरा साफ करवाना प्रारंभ करेंगे। नालियों की सफाई और कचरे की सफाई के फोटोग्राफ्स भी जनता के बीच में लेकर जाएंगे। नागरिकों से कहा यदि आपको कहीं पर ऐसा लगता है कि यहां पर नाली की सफाई नहीं हो रही है या फिर कचरे की सफाई नहीं हो रही हैं तो आप दमोह हेल्पलाइन के माध्यम से या मेरे सोशल मीडिया पर आप इस बारे में जानकारी दे सकते हैं। यह दो बड़े मिशन हम शुरू कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *