MP Weather Today : 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, बादल, बारिश और आंधी
BDC NEWS सौमिल. 11 may 2024
MP Weather Today : मौसम केन्द्र ने मध्यप्रदेश के 10 जिलों में बादल छाने, आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई हिस्सों में गर्मी के चलते उमस रहेगी। राजधानी भोपाल में भी बादल छाए हुए हैं।
छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जहां मौसम के दोनों रंग यानी गर्मी और बारिश का मिजाज देखने को मिलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के चार बड़े शहरों में पारे की चाल की बात करें तो भोपाल में 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुना सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में पारा 43 डिग्री, रतलाम में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री और सागर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
मौसम में बदलाव की वजह
तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हैं, जिनकी वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख बदला हुआ है। प्रदेश के कुछ जिलों में 14 मई तक बारिश का दौर चलता रहेगा। प्रदेश में बिजली गिरने, गरज-चमक बनी रहेगी।