BIG breaking : इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी ‘बम’ ने फोड़ा बम, नाम वापस लिया, लालवानी की जीत तय

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BIG breaking : इंदौर से बहुत बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन ले लिया है। कहा जा रहा है, कांग्रेस को झटका देने की स्क्रीप्ट एक होटल में लिखी गई। बम के नामांकन वापस लेने से भाजपा के शंकर लालवानी की जीत तय हो गई है। कांग्रेस को लगे इस झटके की पार्टी के नेताओं को खास प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी जो इंदौर के रहने वाले हैं, उनको भी भनक नहीं लगी। प्रदेश में कांग्रेस को यह दूसरा चुनावी झटका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार को नामांकन रद्द होने के पीछे भी सियासी खेला था।

अक्षय बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। अक्षय ने विधानसभा चुनाव में चार नंबर सीट से टिकट मांगा था, लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया था। कांग्रेस टिकट देकर मात खा गई है। चर्चा है इंदौर में भी सूरत जैसा खेल होगा।

कांग्रेस नहीं दे रही थी साथ

नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी। अक्षय के भाजपा की सदस्यता लेने की अटकलें हैं। मीडिया पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय के साथ अक्षय बम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। माना जा रहा है, अक्षय बम कांग्रेस पर फोड़ने के समीकरण विजयवर्गीय ने बिठाए थे।

बम को डराया-धमकाया

मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया आई है। पटवारी ने डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा एक पुराने में मामले में धारा 307 बढ़ाकर न दबाव बनाया गया, गिरफ्तारी का डर दिखाकर नामांकन वापस करवाया गया है। इंदौर के लोगों को तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना होगा।

कुछ अस्तीन के सांप और जाएंगे

भोपाल में कांग्रेस मीडिया प्रमुख मुकेश नायक ने कहा कि एक अधिनायक वादी षड्यंत्रकारी एकाधिकार वादी प्रवत्ति वाली भारतीय जनता पार्टी से हमारा संघर्ष है। हमको अभी और भी ऐसी घटनाएं देखना है लेकिन कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा हम पूरी ताकत और क्षमताओं के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करेंगे। अभी कुछ आस्तीन के सांप और बाहर निकल जाए तो पार्टी का पूरा विष बाहर निकल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *