TRAI ने बदले सिम से जुड़े नियम, एक जुलाई से होंगे लागू
TRAI ने क्या कहा ?
जिन मोबाइल यूजर्स ने अपने सिम कार्ड को स्वैप (सिम कार्ड की अदला-बदली) किया है, वो अपने फोन नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे। ये कदम फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के मद्देनजर उठाया गया है। इसका उद्देश्य ये है कि फ्रॉड करने वाले लोग सिम स्वैपिंग कर तुरंत मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट न कर सकें।
टेक डेस्क, भोपाल डॉट कॉम
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल यूजर्स के लिए सिम कार्ड से जुड़े कुछ नियम जारी किए हैं, जो 1 जुलाई से देशभर में लागू कर दिए जाएंगे।
ट्राई के नए नियम लागू करने के पीछे की वजह ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना है। इससे आम मोबाइल यूजर्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्राई का कहना है कि ये कदम फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है। इस कदम के बाद फ्रॉड करने वाले लोग सिम स्वैपिंग कर तुरंत मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट न कर सकें। आजकल सिम स्वैपिंग को लेकर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। फ्रॉड में लोग पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो आसानी से पा लेते हैं और मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं। आजकल सिम स्वैपिंग को लेकर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
Information Note to the Press (Press Release No. 13/2024)
TELECOMMUNICATION MOBILE NUMBER PORTABILITY (NINTH AMENDMENT) REGULATIONS, 2024 (1 of 2024)