Damoh News : दमोह में चल निर्माण कार्याें को जायजा लेने निकले कलेक्टर
- मेडिकल कॉलेज भवन, सीएम राइज स्कूल, जागेश्वरनाथ बस टर्मिनल का लिया जायजा
- समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के दिए निर्देश
- सीएमएचओ और सिविल सर्जन हर सप्ताह प्रगति से कराएंगे अवगत
BDC NEWS दमोह रंजीत अहिरवार
Damoh News : दमोह में बन रहे जागेश्वरनाथ बस स्टेशन टर्मिनल का निरीक्षण कलेक्टर सुधीर कोचर ने किया। समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बसों के आवागमन, पार्किंग और अन्य सुविधाओं की जानकारी कार्यकारी एजेंसी से ली।
कलेक्टर ने बरपटी में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का जायजा लेते हुये कहा कि जो काम चल रहे हैं, वह समय सीमा के अनुसार पूर्ण हो। कार्यकारी एजेंसी से कहा कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में हो सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि हर सप्ताह मेडिकल कॉलेज की साइट की विजिट करेंगे और पीआईयू के अधिकारी उनके साथ सहयोग करेंगे। लगातार इसकी हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।
सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन भवन देखा
दमोह में बन रहे सीएम राइज स्कूल निर्माणधीन कार्य का जायजा लिया। कार्य की जानकारी लेते हुये कार्यकारी ऐजेन्सी से कहा कि समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि चल रहे कार्य का चार्ट बनाया जाए और हर 15 दिन में उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी संबंधित प्राचार्य को निर्देशित किया कि वह हर सात दिन में दो बार निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण करेंगे, यदि कोई भी चीज उसमें कमी होती है तो वह उनके संज्ञान में लायेंगे।