Damoh News : कलेक्टर के निर्देश, आंगनवाड़ी समय पर खुलें, पोषण का रखे ख्याल
दमोह. BDC NEWS रंजीत अहिरवार
दमोह जिले की आंगनबाड़ियों में बच्चों, गर्भवती माताओं, धात्री माताओं को पर्याप्त पोषण, पोषण आहार और जीरो से 6 साल के सभी बच्चों की जो सारी व्यवस्थाएं हैं, वे व्यवस्थित रहे। आंगनबाड़ियां समय पर खुलें और आंगनबाड़ियों में बच्चों के पोषण और माताओं के पोषण का पूरा ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधार कोचर ने आंगनवाडी सुपरवाइजर और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ और परियोजना अधिकारी आदि मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा, आंगनवाड़ी प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक खुलें। अपरान्ह : 3 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक ग्राम भ्रमण और ग्रह भेंट का कार्यक्रम प्रतिदिन किया जाए। बैठक में इसके अलावा भी कई अन्य विषयों पर समीक्षा की। आंगनवाड़ियों के सुदृणीकरण के लिए, महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने हैं, उठाए जाएंगे।
समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं के संबंध मे कार्यालय से पत्र दिया जाये ताकि समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो एवं लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा सके, साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना के लाभ हेतु एम.सी.पी. कार्ड समय पर बनाया जाये व एएए (आशा/ए.एन.ए./आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं) की बैठके नियमित कि जाये एवं ग्रासरूट लेविल पर जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनको अंतर विभागीय समन्वय के साथ निपटरा किया जाये एवं इन बैठको की नियमित एवं सघन मॉनिटरिंग का मैकेनिज्म बनाया जाये, साथ ही यदि समस्याओं का हल वहां से नही होता है तो तुरंत ही अधिकारियो तक वह प्रेषित कि जाये ताकि ।