MP LS Election : 400 छोड़िए उन्हें तो 150 सीटें भी नही मिलेंगी: राहुल

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल, BDC NEWS 06 May 2024

MP LS Election कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोबट (अलीराजपुर) में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किय। राहुल गांधी ने सेगांव (खरगोन) में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में चुनावी सभा की। राहुल ने कहा कि भाजपा को संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए, लेकिन उसे 150 भी नहीं मिलेंगी। राहुल ने जनता से तमाम वादे किए।

राहुल ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, हिंदुस्तान के संविधान को बीजेपी और आरएसएस खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी हिंदुस्तान के आदिवासियों को, दलितों को, पिछड़ों को मिला है वह सब संविधान की बदौलत मिला है, आपके जल, जमीन और जंगल का जो हक है वह सारा का सारा इस संविधान की बदौलत मिला है।

150 सीटें भी नहीं मिलेंगी

राहुल ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उसे 400 पार सीटें संविधान को बदलने के लिए चाहिए परंतु 400 छोड़िए उन्हें तो 150 सीटें भी नही मिलेंगी। इनके अलग-अलग नेता कहते हैं कि हम दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों से आरक्षण छीन लेंगे, मैं आपसे कहना चाहता हूं आरक्षण को छीनने की बात तो छोड़िए हम तो उसकी सीमा भी 50% से बढ़ा देंगे इनको जो करना है कर लें और गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को जितने आरक्षण की ज़रूरत है वह हम देने जा रहे हैं।

आदिवासी का अर्थ जमीन

राहुल ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, आदिवासी का अर्थ है इस जमीन के सबसे पहले मालिक, हमने आपको जमीन अधिग्रहण बिल दिया, फॉरेस्ट राइट एक्ट दिया, पेसा कानून दिया और अन्य अधिकार दिए परंतु जैसे ही इनकी सरकार आती है उन सब अधिकारों को कमजोर किया जाता है। केंद्र सरकार के 90 सबसे बड़े अफसर में एक भी आदिवासी नहीं, तीन ओबीसी से हैं जबकि उनकी 50 प्रतिशत आबादी है, तीन एससी से हैं जो कि 15 % आबादी है, ना आप बड़े मीडिया संस्थान चलाते दिखते हैं, ना बड़ी यूनिवर्सिटी चलाते दिखते हैं, ना बड़े कॉलेज चलाते दिखते, ना बड़े अस्पताल चलाते, ऐसा लगता है कि आपकी कोई भागीदारी ही नहीं है।

हम गरीबों को पैसा देंगे

राहुल ने कहा कि कि नरेंद्र मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया, अगर वे उद्योगपतियों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी पैसे दे सकते हैं। उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं, महालक्ष्मी योजना के तहत 8500 रुपए हर गरीब महिला के खाते में हर महीने डाले जाएंगे, साल भर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।इसके साथ ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी बनाएंगे। युवाओं के लिए ष्पहली नौकरी पक्की योजनाष् इस 1 साल की अप्रेंटिसशिप में बड़ी कंपनियों में आपको काम करने का अनुभव मिलेगा और 1 लाख रुपया साल भर का वेतन यानी 8500 रुपए प्रतिमाह युवाओं को दिया जाएगा।

शाहजादे कहने वाले की सच्चाई

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, राहुलजी को शहजादा कहते हैं जबकि वे खुद में 8000 करोड़ के विमान में चलते हैं। महंगी गाड़ी में चलते हैं। बिल गेट्स से मिलते हैं, वहीं जिनको वह शहजादा कहते हैं जो किसानों के खेत में जाकर उनके साथ रोपाई करते हैं, उनके दर्द को समझते हैं। किसी मैकेनिक से मिल लेते हैं। युवाओं से मिलते हैं, गिग वर्कर्स से मिलते हैं, जिसके साथ बलात्कार होता है उससे मिलते हैं, ये शर्ट पहनते हैं तथा नरेंद्र मोदीजी दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं तो आप स्वयं सोचिए कि उनके इस दावे में कितना दम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *