Holi 2024 : होलिका दहन का जाने का मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में होलिका दहन 24 मार्च और रंगों वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी
गुरूदेव तिवारी
Holi 2024 Date: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन करते हैं, उसके अगले दिन सुबह होली का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि जब होलिका दहन होता है तो उस समय भद्रा नहीं होनी चाहिए। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहित मुहूर्त में करते हैं, लेकिन साल 2024 में फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा लगी हुई है, जिस वजह से लोगों को होलिका दहन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि नए साल 2024 में होली कब है? होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है? होलिका दहन वाले दिन भद्रा कब से कब तक है?
कब है होलिका दहन 2024?
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च रविवार को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी. फाल्गुन पूर्णिमा तिथि का समापन 25 मार्च सोमवार को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर होलिका दहन 24 मार्च 2024 को रविवार के दिन है.
होलिका दहन 2024 भद्रा का समय
24 मार्च को होलिका दहन के दिन भद्रा लग रही है. उस दिन भद्रा का प्रारंभ सुबह 09 बजकर 54 मिनट से हो रही है, जो रात 11 बजकर 13 मिनट तक है. उस दिन भद्रा की पूंछ शाम 06:33 बजे से शाम 07:53 बजे तक है, वहीं भद्रा का मुख शाम 07:53 बजे से रात 10:06 बजे तक है.
चन्द्रग्रहण भी है
चंद्र ग्रहण सोमवार, 25 मार्च को होली (Holi 2024) के दिन लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.