रेलवे की जमीन पर काबिज परिवारों का भौंरी में शिफ्ट किया जाएगा
जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू किया
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
रेलवे ने बैरागढ़ में अपनी जमीन खाली कराने 500 लोगों को बेदखली नोटिस जारी किए हैं। नोटिस मिलने के सालों रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जमीन खाली करने की अवधि खत्म हो चुकी है। इधर, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने सर्वे की कार्रवाही भी शुरू कर दी है।
सीआरपी क्षेत्र के रहवासियों को रेलवे विभाग द्वारा दिये गए नोटिस के बाद इन्हें यहां से हटाने से पूर्व सर्व कर सूची बनाई जा रही है सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के जोनल अधिकारी पुरषोत्तम भागीवान के नेतृत्व में 8 सदस्यो की टीम सर्व करने पहुँची और वहां पर स्लम एरिया में रहने वाले लोगो की सूची बनाने का कार्य शुरू किया। कहा जा रहा है, सूची के आधार पर ही शिफ्टिंग की जाएगी। इस क्षेत्र में लगभग 300 झुग्गी वाले और दो सौ से अधिक परिवार रहते है जिन्हें यहां से हटाया जाना है स्टेंशन पर चल रहे विकास कार्यो को मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है संभवत रहवासियो को भौंरी क्षेत्र में बन रहे मकानों में शिफ्ट किया जा सकता है पहले चरण झुग्गियों में रहने वालों का सर्व टीम द्वारा किया गया ।
बता दे बेदखली नोटिस मिलने के बाद विस्थापन की मांग को लेकर लोगों ने सांसद, विधायक एवं एमआई सी मेंबर से गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि हमें कहीं आसपास में ही मकान दिए जाऐ और हम यहां से लगभग आठ किलोमीटर दूर नहीं जाएंगे। इसे लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर,एमआईसी मेबंर राजेश हिंगोरानी से भी मुलाकात की है।
रवि कुमार, ब्यूरो चीफ