कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 208 हितग्राही को लाभ
दमोह. भोपाल डॉट कॉम
कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। तहसील ग्राउंड परिसर दमोह में विधायक जयंत मलैया, नगर पालिका दमोह अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कपिल सोनी, सुरेश पटेल ज्वाइंट जनरल मैनेजर हुडको अशोक पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग दमोह अर्पित वर्मा की गरिमामय मौजूदगी में आयोजित किया गया। कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर में 208 हितग्राही को लाभ मिला।
जिनमें मोट्रेड ट्राईसाईकिल से 56 ट्राई साईकिल से 22 व्हीलचेयर से 11 एलबोक्रिचस से 22 ऐक्सिला क्रिचस से 42 वॉकिंग स्टिक से 20 रोलेटर से 01 सुगम्य केन से 02 स्मार्टफोन से 02 बीटीई श्रवण यंत्र से 22 एवं कृत्रिम अंग कैलीपर्स से 08 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।शिविर में विकास श्रीवास्तव मो तोसीफ खान विनीत नामदेव एलिम्को जबलपुर से धर्मेन्द्र यादव, गोविंद प्रवेश मिश्रा डीडीआरसी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय अर्पित वर्मा ने बताया समस्त जनपद पंचायत नगरपालिका नगर परिषद के चयनित दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किये जा रहे है।
इसी सिलसिले में 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय हटा पटेरा अंतर्गत जनपद पंचायत हटा में प्रातरू 10 बजे सेए 28 फरवरी को जनपद मुख्यालय तेंदूखेड़ा जबेरा अंतर्गत जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में प्रात 10 बजे से तथा 29 फरवरी 2024 को जनपद मुख्यालय पथरिया बटियागढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत पथरिया में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किये जायेंगे।