स्टेडियम में सुलभ शौचालय बनाया जाएगा
शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में द्वार का लोकार्पण
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
शहीद हेमू कालानी स्टेडियम के प्रवेश द्वार का लोकार्पण बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। सुलभ शौचालय के साथ स्टेडियम का समतलीकरण का वादा भी किया। साथ ही खिलाड़ियों की खिलाड़ियों की पार्किंग समस्या को खत्म करने के लिए मंच के पीछे दो पहिया की पार्किंग व्यवस्था की बात कही।
बता दे स्टेडियम का वर्षों पुराना गेट जर्जर हो चुका था, जिससे स्टेडियम में बे रोक टोक वाहनो एवं मवेशियों का जमावड़ा रहता था । स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से नये द्वार की मांग की जा रही थी। द्वार बनने से स्टेडियम की व्यवस्था में और सुधार होगा ।
सुलभ शौचालय बनेगा
द्वार का शुभारंभ करने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की मांग है कि यहां सुलभ शौचालय बनाया जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। स्टेडियम में व्यवस्थित सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु शनिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण करूंगा । शर्मा ने कहा कि स्टेडियम में लगातार खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है । जल्द ही स्टेडियम का समतलीकरण किया जाकर अन्य कार्य कराएं जाएंगे।
मंच के पीछे खड़े होंगे वाहन
मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब एवं थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने दो पहिया वाहन पार्किंग की समस्या बताई जिस पर विधायक शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के दो पहिया वाहन मंच के पीछे खड़े करने की व्यवस्था करें साथ ही स्कूल के पास वाले द्वार से दो पहिया वाहन निकलने के लिए व्यवस्थित द्वार का निर्माण करें जिससे दो पहिया आसानी से आ जा सकें ।
यह रहे मौजूद
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रिझवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, नंद दादलानी, जगदीश आसवानी, रमेश वाधवानी, मूलचंद विधानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल,चंदू भैया, सूरज यादव।