पूज्य सिंधी पंचायत सामाजिक है या सियासी !
भरत ने खुद मना किया है तस्वीर लगाने को- माधु
जनरल सेक्रेटरी ने कहा- फोटो मत लगाना भरत का- जगदीश
मनी पॉवर से हाईजैक नहीं होने दूंगा पंचायत को- भरत
संत हिरदाराम नगर। अजय तिवारी
पूज्य सिंधी पंचायत सामाजिक है या सियासी। यह दो टूक सवाल पंचायत के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अपनी नाराजगी से खड़ा कर रहे हैं। दूसरा मौका है जब उनकी तस्वीर पंचायत के एक कार्यक्रम के प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और इमैज से गायब है। टकराव दो उपाध्यक्ष के बीच है, एक उपाध्यक्ष पंचायत के आयोजनों में पैसा खर्च कर रहे हैं, इसलिए अपने हिसाब से सियासतदानों को गेस्ट बनाया जा रहा है। इसे लेकर दूसरे उपाध्यक्ष का आपत्ति है, वह कह रहे हैं- पंचायत के कार्यक्रम में नेताओं का क्या काम है। पंचायत का हर पदाधिकारी किसी न किसी राजनीति पार्टी की विचारधारा से जुड़ा है, उसे राजनीतिक प्लेटफार्म अपनी छवि चमकाने के सामाजिक प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चलिए बता देते हैं उपाध्यक्ष V/S उपाध्यक्ष के किरदार। एक हैं जगदीश आसवानी और दूसरे हैं भरत आसवानी।
पंचायत चुनाव में जगदीश आसवानी इकलौते ऐसे निर्वाचित उपाध्यक्ष हैं, जो दूसरे पैनल से जीतकर आए हैं। नौ पदाधिकारियों की जीत के साथ पंचायत पर काबिज होने वाले पैनल के उपाध्यक्ष है भरत आसवानी। शपथ समारोह में राजनीतिक लोगों को बुलाने के साथ विवाद की शुरूआत हुई। यह नई टीम का पहला आयोजन था, जिसकी व्यवस्थाएं बहुत हद तक जगदीश आसवानी ने जुटाईं थी, इसलिए उनकी चली। उस आयोजन के पोस्टर में भरत आसवानी ने अपना फोटो नहीं लगाया था। शपथ में भी वे बमुश्किल पहुंचे थे।
दूसरा आयोजन 22 जनवरी को शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस पर नाटक के मंचन का है, जिसमें जगदीश आसवानी से जुड़ी संस्थाएं भी पूज्य सिंधी पंचायत के साथ सहभागी हैं। इस आयोजन के प्रचार के लिए जारी पोस्टर से भी भरत गायब हैं। कहा जा रहा है- पंचायत महासचिव के कहने पर तस्वीर नहीं लगाई गई है। पंचायत महासचिव माधु चांदवानी ने कह रहे हैं भरत आसवानी ने मना किया है। भरत बोल रहे हैं- हां मैने कहा है- पंचायत का पॉलिटिकल हाईजैक नहीं होने दूंगा। चलिए बताते हैं….
किसने क्या कहा-
अब हम ही छपवाएं पोस्टर
भरत ने पूछा था आयोजन का पोस्टर कौन छपवा रहा है। मैंने कहा जग्गू। भरत ने कहा- कह देना मेरी तस्वीर न लगाए। दोनों के बीच कुछ अनबन है। आगे से हर आयोजन का पोस्टर या प्रचार इमैज पंचायत तैयार करवाएगी।
माधु चांदवानी, महासचिव पूज्य सिंधी पंचायत
जनरल सेक्रेटरी ने मना किया
मुझे तस्वीर लगाने के लिए जनरल सेक्रेटरी ने माना किया है। मैं समाज के काम कर रहा हूं, किसी को आपत्ति हो तो मैं क्या कर सकता हूं। समाजसेवा के काम में पूरी ताकत से करता रहूंगा।
जगदीश आसवानी, उपाध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत
हाईजैक नहीं होने दूंगा
नई टीम के साथ शुरूआत बदली बदली हुई है। मनी पॉवर से पंचायत को हाईजैक करने की कोशिश की जा रही है। पूज्य सिंधी पंचायत सामाजिक संस्था है, इसके हर आयोजन में सामाजिक प्रबुद्धजन होना चाहिए। राजनीतिक इस्तेमाल के खिलाफ हूं।
भरत आसवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत
अतिथि सियासी
बता दे 22 जनवरी को शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस पर नंदवानी भवन में नाटक व अन्य प्रस्तुतियां होना हैं। आयोजन का खाका जगदीश आसवानी ने तैयार किया है, इसमें बतौर मेहमान विधायक रामेश्वर शर्मा (भाजपा)और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (कांग्रेस)को बुलाया गया है।